नूंह: हरियाणा में भी यूपी की तर्ज पर आपराधिक गतिविधियों में शामिल हिस्ट्रीशीटरों की अवैध संपति पर पीला पंजा चलाया जा रहा है. हरियाणा के नूंह जिले में मंगलवार को पुलिस और प्रशासन ने मिलकर दो हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर (criminal house demolished in nuh) चलाया. तावडू थाना क्षेत्र अंतर्गत पचगांव तथा शिकारपुर गांव में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीम ने ये कार्रवाई की.
जानकारी के अनुसार जुबेर पुत्र रहीम बक्स निवासी पचगांव पिछले कई सालों से अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. जुबेर ने हत्या का प्रयास, गौ हत्या, गौ तस्करी इत्यादि वारदातों को अंजाम दिया है. जुबेर पर अलग-अलग थानों में करीब 13 मुकदमे दर्ज हैं. हिस्ट्रीशीटर बदमाश जुबेर तकरीबन 10 साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय है. अपराध जगत से जुबेर ने जो पैसा कमाया, उससे उसने पचगांव गांव में आलीशान भवन बनाया.
इसकी पहचान कर जिला प्रशासन ने निर्माण को मंगलवार को ध्वस्त कर दिया. दूसरे मामले में मुस्ताक पुत्र वकील मोहम्मद निवासी शिकारपुर के मकान पर पलिस और प्रशासन ने मिलकर बुलडोजर चलाया. मुस्ताक पर 6 मुकदमे दर्ज हैं. ये बदमाश बी हिस्ट्रीशीटर है. जिला प्रशासन ने इसकी अवैध संपत्ति की पहचान कर मंगलवार को इस पर पीला पंजा चलाया और मकान को मिट्टी में मिला दिया.
ये भी पढ़ें- नूंह में अपराधी के अवैध घर पर चला बुलडोजर, चोरी और गौ तस्करी के मामलों में चल रहा फरार
कुल मिलाकर हरियाणा के नूंह जिले में जिला प्रशासन की कार्रवाई अपराध जगत से जुड़े लोगों पर लगातार जारी है. बुलडोजर की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. पुलिस प्रशासन ने तोड़फोड़ कार्रवाई के दौरान भारी सुरक्षा का इंतजाम तावडू थाना क्षेत्र अंतर्गत पचगांव व शिकारपुर गांव में किया था. पुलिस ने दो टूक कहा है कि या तो अपराधी अपराध छोड़ दें, वरना जिला प्रशासन की ये कार्रवाई इसी तरह चलती रहेगी.