ETV Bharat / state

नूंह में नशे की खेप के साथ 2 गिरफ्तार, नशे के 100 इंजेक्शन बरामद - नूंह में नशा तस्कर गिरफ्तार

एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने नूंह में कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार (Drug smuggler arrested in Nuh) किया है. उनके पास से प्रतिबंधित 100 इंजेक्शन बरामद हुए हैं. दोनों आरोपी युवक इनकी सप्लाई करने के लिए जा रहे थे.

two accused arrested in Nuh Anti Narcotics Team action drug injection found
नूंह में नशे की खेप के साथ 2 गिरफ्तार, एंटी नारकोटिक्स सेल की कार्रवाई, नशे के 100 इंजेक्शन बरामद
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 1:39 PM IST

नूंह: एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नूंह (Nuh Anti Narcotics Team) ने कार्रवाई करते हुए नशे की खेप ला रहे दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से टीम ने नशे के 100 इंजेक्शन बरामद किए हैं. टीम ने आरोपियों की बिना नम्बर की बाइक भी जब्त की है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

नारकोटिक्स टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. टीम को इनसे बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है. एंटी नारकोटिक्स टीम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो युवक बाइक पर हथीन की तरफ से नशे के इंजेक्शन की खेप लेकर सोहना की तरफ आने वाले हैं. इस पर टीम ने हिलालपुर गांव के पास सोहना की तरफ से बाइक पर आ रहे दो संदिग्ध युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली. आरोपी युवको के पास से नशे के 100 इंजेक्शन बरामद हुए हैं. नारकोटिक्स सेल की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें: नूंह का सेंटर कमांडर कर्मबीर सिंह गिरफ्तार, विजिलेंस विभाग की टीम ने 4 वर्ष बाद पलवल से पकड़ा

इंस्पेक्टर सतपाल ने बताया कि आरोपी मोहम्मद रफीक व मुस्तफा हथीन थाना इलाके के रहने वाले हैं. इन्हें रोजका मेव थाना क्षेत्र के हिलालपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों से इनके पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है. आरोपियों से बरामद सभी इंजेक्शन प्रतिबंधित हैं. आरोपियों के पास मिली बिना नंबर की काले रंग की बाइक को भी जब्त कर लिया है.

पढ़ें: पानीपत: सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, लड़के ने शादी से किया इनकार तो लड़की ने की आत्महत्या की कोशिश

एंटी नारकोटिक्स टीम ने बताया कि इससे पहले भी पुनहाना के रहने वाले एक आरोपी को 4 हजार नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया था. गौरतलब है कि हरियाणा में नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल और पुलिस सख्त कार्रवाई कर रहा है. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश में कई कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं.

नूंह: एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम नूंह (Nuh Anti Narcotics Team) ने कार्रवाई करते हुए नशे की खेप ला रहे दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से टीम ने नशे के 100 इंजेक्शन बरामद किए हैं. टीम ने आरोपियों की बिना नम्बर की बाइक भी जब्त की है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

नारकोटिक्स टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. टीम को इनसे बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है. एंटी नारकोटिक्स टीम ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो युवक बाइक पर हथीन की तरफ से नशे के इंजेक्शन की खेप लेकर सोहना की तरफ आने वाले हैं. इस पर टीम ने हिलालपुर गांव के पास सोहना की तरफ से बाइक पर आ रहे दो संदिग्ध युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली. आरोपी युवको के पास से नशे के 100 इंजेक्शन बरामद हुए हैं. नारकोटिक्स सेल की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें: नूंह का सेंटर कमांडर कर्मबीर सिंह गिरफ्तार, विजिलेंस विभाग की टीम ने 4 वर्ष बाद पलवल से पकड़ा

इंस्पेक्टर सतपाल ने बताया कि आरोपी मोहम्मद रफीक व मुस्तफा हथीन थाना इलाके के रहने वाले हैं. इन्हें रोजका मेव थाना क्षेत्र के हिलालपुर गांव से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों से इनके पूरे नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है. आरोपियों से बरामद सभी इंजेक्शन प्रतिबंधित हैं. आरोपियों के पास मिली बिना नंबर की काले रंग की बाइक को भी जब्त कर लिया है.

पढ़ें: पानीपत: सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, लड़के ने शादी से किया इनकार तो लड़की ने की आत्महत्या की कोशिश

एंटी नारकोटिक्स टीम ने बताया कि इससे पहले भी पुनहाना के रहने वाले एक आरोपी को 4 हजार नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया था. गौरतलब है कि हरियाणा में नशे का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए एंटी नारकोटिक्स सेल और पुलिस सख्त कार्रवाई कर रहा है. इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश में कई कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.