नूंह: गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए पर लोगों को जाम की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मेवात जिले की राजधानी कहलाने वाला बडकली चौक जाम की वजह से अपनी अलग पहचान बना रहा है.
बारिश से जलभराव
शनिवार-रविवार की रात्रि हुई बरसात के चलते सड़क के दोनों और गंदगी, कीचड़-जलभराव के साथ-साथ अतिक्रमण की वजह से रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद दिनभर जाम जैसा नजारा देखने को मिला. जाम में घंटों वाहन तेज दौड़ने की बजाए रेंगते हुए दिखाई दिए.
युवाओं ने खुलवाया जाम
खास बात यह रही कि पुलिस के इंतजाम जाम खुलवाने के लिए नाकाफी दिखे तो सीएए के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने जाम को खुलवाने के लिए घंटों मशक्कत की. उसके बावजूद भी वाहनों की रफ्तार आम दिनों की तरह फर्राटा भरते दिखाई नहीं दी. वैसे इस मार्ग को वाहनों की संख्या अधिक होने तथा सड़क हादसों में वृद्धि की वजह से खूनी मार्ग का नाम इलाके के लोगों ने दिया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के प्रसिद्ध जंबो पराठे: 50 मिनट में 3 पराठे खाइये, 1 लाख का इनाम पाइये
इलाके के लोग लगातार इस मार्ग को सालों से लोग से फोर लेन बनाने की मागं कर रहे हैं. जाम के पीछे वैसे तो अतिक्रमण की असली वजह है, लेकिन बेमौसम बरसात ने गंदगी-जलभराव और कीचड़ को बढ़ाकर आग में घी डालने का काम किया है.