ETV Bharat / state

नूंह में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, एक्टिव मामले हुए 19 - नूंह कोरोना अपडेट

नूंह में एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आने लगे हैं. अब शुक्रवार को जिले में कोरोना के तीन मामले सामने आए हैं. इसी के साथ जिले में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 19 हो गई है.

three new corona patients found in nuh
nuh corona update
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 5:25 PM IST

नूंह: शुक्रवार को जिले में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. तीन मरीजों में से दो नूंह खंड से हैं जबकि तीसरा मरीज तावडू के रेहना गांव से है. इन तीन मरीजों में दो महिला हैं. सभी नए मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है.

रेहान गांव में पति, पत्नी और बेटा संक्रमित

गौरतलब है कि रेहान गांव में मंगलवार को महिला का पति और बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद शुक्रवार को महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं तावडू में कुछ दिन पहले एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात बरतते हुए पूरे परिवार को होम आइसोलेट कर दिया है और परिवार का कोरोना टेस्ट किया. जिसमें युवक की माता भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.

मामले के बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि तीनों नए मरीज किसी अन्य कोरोना मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. सीएमओ ने बताया कि जिले में अब 19 कोरोना एक्टिव केस हैं.

ये भी पढ़ें: 85 साल की बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, बोली- पोतों का ब्याह देखण की तमन्ना सै

बता दें कि, नूंह जिले में करीब 6677 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया था. जिसमें से 3977 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब जिले में 2700 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 5722 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए रोहतक पीजीआई भेजे गए हैं. जिनमें से 5590 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

वहीं जिले में अभी तक 85 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है. जिनमें से 66 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. सीएमओ ने बताया कि अभी 42 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है और जिन लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है उनमें एडीसी, डीसी और एसपी ऑफिस के कर्मचारी भी शामिल हैं.

नूंह: शुक्रवार को जिले में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. तीन मरीजों में से दो नूंह खंड से हैं जबकि तीसरा मरीज तावडू के रेहना गांव से है. इन तीन मरीजों में दो महिला हैं. सभी नए मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है.

रेहान गांव में पति, पत्नी और बेटा संक्रमित

गौरतलब है कि रेहान गांव में मंगलवार को महिला का पति और बेटा कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद शुक्रवार को महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं तावडू में कुछ दिन पहले एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात बरतते हुए पूरे परिवार को होम आइसोलेट कर दिया है और परिवार का कोरोना टेस्ट किया. जिसमें युवक की माता भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.

मामले के बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि तीनों नए मरीज किसी अन्य कोरोना मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. सीएमओ ने बताया कि जिले में अब 19 कोरोना एक्टिव केस हैं.

ये भी पढ़ें: 85 साल की बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, बोली- पोतों का ब्याह देखण की तमन्ना सै

बता दें कि, नूंह जिले में करीब 6677 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया था. जिसमें से 3977 लोगों का सर्विलांस पीरियड पूरा हो चुका है. अब जिले में 2700 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 5722 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए रोहतक पीजीआई भेजे गए हैं. जिनमें से 5590 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

वहीं जिले में अभी तक 85 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ चुकी है. जिनमें से 66 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. सीएमओ ने बताया कि अभी 42 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है और जिन लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है उनमें एडीसी, डीसी और एसपी ऑफिस के कर्मचारी भी शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.