नूंह: हरियाणा के मुस्लिम बाहुल्य जिले में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मामले सामने आए. इस तरह से जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 48 हो गई है. इन तीन मामलों में पहली बार जिले में कोई महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.
इसके अलावा नूंह और इंडरी खंड में पहली बार कोरोना के केस सामने आए हैं. नए केस घासेड़ा, बुबलहेडी और बरोटा गांव में मिले हैं. घसेड़ा में तबलीगी जमात के संपर्क में आए एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. वहीं बुबलहेडी गांव में भी जमात में गई 43 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इसके अलावा बारोट गांव निवासी एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि तीन नए मामलों में दो का संबंध तबलीगी जमात से है. जबकी एक रोजका मेव औद्योगिक क्षेत्र के एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी है. स्वास्थ्य विभाग ने तीन मरीजों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
उन्होंने बताया कि उनके संपर्क में आए दो दर्जन से अधिक लोगों के सैंपल ले लिए गए हैं. डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि करीब 100 से अधिक लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है. उन्होंने बताया कि जो भी कोरोना वायरस मरीजों के संपर्क में लोग आए हैं. उनकी पहचान की जा रही है. सभी के सैंपल लिए जा रहे हैं. उन सभी को तत्काल क्वॉरंटाइन सेंटरों में भेजा जा रहा है.
कुल मिलाकर नूंह जिला हरियाणा राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले में सबसे पहले पायदान पर बरकरार है. यहां केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग बड़ी चुनौती और कड़ी निगरानी से काम कर रहा है. जहां भी संभावित मरीज की सूचना मिलती है. वहीं पर तुरंत टीम भेज दी जाती है. इसके अलावा टीमें गांव-गांव जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही हैं.
नूंह जिले में खानपुर घाटी हॉटस्पॉट गांव घोषित किया हुआ है. क्योंकि इस अकेले गांव में कोरोना वायरस के 7 केस अब तक मिले हैं. अगर तावडू और नगीना खंड को छोड़ दिया जाए तो जिले के पांच खंडों में अब तक कुल 13 केस मिल चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा कोरोनावायरस पिनगवां खंड में मिले हैं.
ये भी पढ़ें- करनाल: कल्पना चावला के डॉक्टर्स नहीं लेंगे डबल वेतन, फ्री में काम करने को भी तैयार