नूंह: जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक गर्भवती महिला भी बताई जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है.
बता दें कि सोमवार की देर रात यहां के फिरोजपुर झिरका- बीवां मार्ग स्थित गांव घाटा शमशाबाद में एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक पर सवार चार लोगों को कुचल दिया. जिसमें पति-पत्नी और उनकी एक 3 साल की बच्ची की मौके पर मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में 4 साल के एक बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं.
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया और फिरोजपुर झिरका बिवां मार्ग पर जाम लगा दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों को काफी समझाया, लेकिन उन्होंने जाम नहीं खोला.
बताया जा रहा है कि गांव खंडेवला राजस्थान का मुफीद अपनी ससुराल अलीपुर तिगरा में अपने बच्चों और पत्नी को लेने के लिए आया हुआ था. वो सायं करीब 8 बजे अपने दो बच्चों और पत्नी को लेकर अपनी बाइक पर सवार होकर अपने गांव की ओर निकल गया, लेकिन वह जैसे ही गांव घाटा शमशाबाद के निकट पहुंचा तो सामने से आ रहे एक बेकाबू कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण का मामला, कोर्ट ने नगर निगम से मांगा जवाब
हादसा इतना जबरदस्त था कि इसमें मुफीद और उनकी पत्नी रुकसीना और 3 साल की बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना में घायल हुई 4 साल के बच्चे का इस हादसे में पैर टूटा है. इसके अलावा उसे गई गंभीर चोटें आई हैं. घायल बच्चे को इलाज के लिए नूंह के हसन खा मेवाती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.