नूंह: जिले के पिनगवां से बंदूक के दम पर लूट का मामला सामने आया है, जहां घर में अज्ञात बदमाशों ने गनप्वाइंट पर सोने की चेन और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए. इस मामले में तीन बदमाश बताए जा रहे हैं.
इस मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा उनके पास से सोने की चेन, अंगूठी और लोकिट बरामद कर ली है. बता दे कि पुलिस ने वारदात के बाद ही लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी.
प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि पिनगवां वार्ड नंबर 7 निवासी अनीता देवी ने मुकदमा दर्ज कराया था कि 16 जुलाई की दोपहर कुछ अज्ञात लोग अचानक घर में घुस गए. उन्होंने आते ही परिवार के लोगों को अवैध हथियार दिखाकर लूट शुरू कर दी. पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने गले से सोने की चेन और अन्य सामान को चुरा कर ले गए थे.
ये भी पढ़ें- बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी दे रहे कोरोना को मात, 92 फीसदी पहुंचा भिवानी का रिकवरी रेट
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीन नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान की. एक आरोपी साहिल निवासी झिमरावट को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं अन्य दो आरोपियों को छंगा निवासी बंदरबास और चीकू नाम के आरोपी की तलाश थी. उन्हें भी पुलिस ने तलाश कर गिरफ्तार किया है.