नूंह: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के खत्म होते ही अब तीसरी लहर का खतरा मंडराना शुरू हो गया है. इंडियन कांउसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के डिवीजन ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड कम्युनिकेबल डिजीज के प्रमुख डॉक्टर समीरन पांडा ने कहा है कि अगस्त के अंत तक देश में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है. उन्होंने राज्यों को पहले से ज्यादा सतर्क रहने की चेतावनी भी दी है.
अगर लोगों ने समझदारी दिखाई और कोरोना नियमों का सही तरीके से पालन किया तो तीसरी लहर (third wave in august) के प्रभाव को कम किया जा सकता है. संक्रमण फैला तो आने वाली ये लहर, पहली और दूसरी लहर से भी ज्यादा जानलेवा साबित हो सकती है, बावजूद इसके नूंह (people break corona rules) के लोग मानने को तैयार नहीं हैं.
ये भी पढ़िए: परिजन अपने चहेतों की टेंशन ना लें, कोरोना अस्पताल से 24 घंटे मरीज को देख सकेंगे लाइव
नूंह के बाजारों में कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ग्राहक बिना मास्क के ही खरीदादारी कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ दुकानदार भी मास्क लगाने से परहेज कर रहे हैं. इसके अलावा बाजारों में दूर-दूर तक सोशल डिस्टेंसिंग दिखाई नहीं दे रही है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के इन 7 गांवों में सौ फीसदी लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन
जब इस बारे में नूंह के दुकानदारों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वो लोग तो मास्क पहनते हैं, लेकिन ग्राहक बिना मास्क के ही दुकान पर आता है. जब वो ग्राहकों को मास्क पहनने के लिए कहते हैं तो ग्राहक उल्टा उन्हीं का मजाक उड़ाते हैं. ये जानते हुए भी कि ये मजाक उन्हें महंगा भी पड़ सकता है.