नूंह: हरियाणा में पंच-सरपंच, नगरपालिका के चुनाव कराने के लिए राज्य चुनाव आयुक्त पूरी तरह से गंभीर है. सिलसिलेवार राज्य चुनाव आयोग प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर तैयारियों का जायजा लेने के साथ अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दे रहे हैं. कुल मिलाकर पंच व सरपंच के उपचुनाव तथा नगरपालिका तावडू का कार्यकाल पूरा होने पर जल्दी ही यहां चुनाव कराए जाएंगे.
राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. राज्य चुनाव आयोग भी पूरी तरह से उपचुनावों को लेकर गंभीर है. बता दें कि नगर पालिका तावडू का कार्यकाल पूरा हो चुका है. अब वहां भी चेयरमैन व पार्षदों के चुनाव कराए जाएंगे. हरियाणा चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा कि पंचायती राज चुनावों में कुछ वैकेंसी रह गई थी. चुनाव को लगभग 6 महीने का समय हो चुका है, जो वैकेंसी खाली थी. उनको भरने के लिए चुनाव कराए जाएंगे.
राज्य चुनाव आयुक्त ने बुधवार को नूंह में डीसी-एसपी के साथ अधिकारियों से बैठक की. उन्होंने बताया कि अकेले नूंह में 140 पंच के उपचुनाव होंगे, जो कुछ खामियों की वजह से पद खाली रह गए थे. इसके अलावा लहरवाड़ी गांव की सरपंच के शैक्षणिक दस्तावेजों में कमी पाई थी, जिन्हें पदमुक्त कर दिया गया था, वहां पर भी सरपंच का चुनाव कराया जाएगा. राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के अलावा नगर पालिका तावडू का चुनाव होना है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा का सियासी रण, क्या बिना संगठन कांग्रेस दिखा पाएगी अपना दम?
उसका कार्यकाल पूरा हो चुका है. उसको लेकर ये बैठक की गई है. जिला प्रशासन की तैयारी पूरी है. राज्य चुनाव आयोग की तरफ से भी ईवीएम, बैलेट पेपर इत्यादि सभी सुविधाएं दी जाएंगी. पंचों के चुनाव बैलेट पेपर से होंगे तथा सरपंच, नगरपालिका पार्षद इत्यादि के चुनाव ईवीएम मशीन के द्वारा पहले की तरह ही कराए जाएंगे.