नूंह: वीरवार को एक बार फिर से नूंह में पथराव की खबर सामने आई. बताया जा रहा है कि कुआं पूजन के कार्यक्रम में जा रही महिलाओं पर कुछ लोगों ने अचानक से पथराव कर दिया. गौशाला रोड स्थित कैलाश मंदिर के पास महिलाओं पर पथराव हुआ है. जिसके बाद दो समुदाय आमने-सामने हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारनिया खुद मौके पर पहुंचे और हालात को संभाला.
घटना वीरवार करीब साढ़े 8 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक वीरवार को हेमंत पुत्र दयाराम के बेटे का कुआं पूजन था. दलित मोहल्ला वार्ड नंबर 5 से कुछ महिलाएं कुआं पूजन के लिए कैलाश मंदिर जा रही थी. इस दौरान अचानक से पथराव हुआ. जब महिलाएं वापस लौटीं, फिर दोबारा से पथराव हुआ. जिसके बाद महिलाएं अपने घर लौटी. इस पथराव में कुछ महिलाओं को हल्की-फुल्की चोट आने की भी सूचना है. जिनका इलाज जारी है.
इस पथराव में घायल महिलाओं को इलाज के लिए सीएचसी नूंह में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. जामा मस्जिद के पीछे पांडू राम चौक बाजार में पुलिस फोर्स लगा दी गई है. हालात फिलहाल पूरी तरह से काबू में हैं. नूंह पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह बिजारनिया ने कहा कि मामले की तहकीकात की जा रही है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इससे पहले नूंह में शोभा यात्रा पर पथराव हुआ था. जिसके बाद नूंह में हिंसा बड़े पैमाने पर हुई थी.