ETV Bharat / state

हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रेड कर 160 अपराधियों को पकड़ा, भारी मात्रा में असलहा और गोमांस बरामद - ईटीवी भारत नूंह क्राइम न्यूज

हरियाणा में बढ़ते अपराध को लेकर प्रशासन एक्टिव मोड में है. नूंह पुलिस प्रशासन ने स्पेशल अभियान के तहत 160 आरोपियों को हिरासत में लिया है. पूरी रिपोर्ट पढ़ें

special campaign in Nuh police arrested accused
हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 4:03 PM IST

Updated : Apr 28, 2023, 5:44 PM IST

नूंह: हरियाणा के नूंह में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले के 14 गांवों में हरियाणा पुलिस के तीन से चार आईपीएस, 12 DSP, 32 इंस्पेक्टर समेत कुल 5 हजार जवानों ने पुन्हाना उपमंडल में रातभर स्पेशल अभियान चलाया. इस अभियान में हरियाणा पुलिस की टीम ने 160 आरोपियों को हिरासत में लिया है. 14 FIR दर्ज की गई है. वहीं, 47 लोगों से पूछताछ कर ली गई है. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

स्पेशल अभियान के दौरान कार्रवाई में 7 देसी कट्टे, 2 जिंदा कारतूस, 22 वाहन बरामद किए गए हैं. इसके अलावा 166 आधार कार्ड, सिम कार्ड, 9 ड्राइविंग लाइसेंस, 37 पासबुक, 66 मोबाइल फोन, 128 एटीएम, 6 चेक बुक, 2 स्वाइप मशीन, 12 आयुष्मान कार्ड और 103 किलो गोमांस समेत बड़ी मात्रा में अवैध सामान भी बरामद किया गया है. नूंह एसपी वरुण सिंगला, सिमरदीप सिंह डीआईजी एसटीएफ, विजय कुमार डीसीपी फरीदाबाद जैसे आला अधिकारियों के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस ने जिला नूंह में स्पेशल अभियान चलाया है.

40 गांवों को किया गया था चिन्हित: इस अभियान में ज्यादातर उन्हीं गांवों को चिन्हित किया गया जो राजस्थान सीमा के साथ सटे हुए हैं. पुन्हाना उपमंडल के नई, तिरवाड़ा, खेड़ला, लुहिंगा खुर्द, लुहिंगा कलां, मामलीका पापड़ा, गोकलपुर इत्यादि गांवों में यह अभियान चलाया गया. शमशेर सिंह डीएसपी पुनहाना ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि स्पेशल अभियान के तहत 10000 का इनामी व पीओ अपराधी साबिर उर्फ भुट्टू पुत्र अब्दुल रहमान निवासी जैमत इस छापेमारी में पकड़ा गया है. पुलिस ने इस अभियान के लिए 40 गावों को चिन्हित किया था. जिनमें से 14 गांवों में छापेमारी की.

इकराम गैंग का सदस्य गिरफ्तार: उन्होंने बताया कि साबिर तकरीबन 30 वारदातों में वांछित है और इकराम गैंग का सदस्य है. इससे पहले भी उसके कई साथियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस के मुताबिक इकराम गैंग राजस्थान उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा के अलग-अलग जिलों में वारदातों को अंजाम देता रहा है. कुल मिलाकर जामताड़ा की तर्ज पर साइबर क्राइम के लिए अपनी पहचान बना रहे मेवात से साइबर अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए हरियाणा पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. अभी तो अभियान की शुरुआत भर है, इसके बाद भी यह अभियान चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें: भिवानी में करंट से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों ने 4 लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

2 लाख सिम कार्डों के बंद किया गया: सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने पिछले करीब 6 महीने से इस अभियान के लिए तैयारी की थी और लगभग 40 गांवों को चिन्हित किया गया था. जिनमें लगभग 2 लाख सिम कार्ड को बंद कराया गया था. हरियाणा की तरह पड़ोसी राज्य राजस्थान में भी इसी तरह का सफल अभियान चलाकर साइबर अपराध की कमर तोड़ना जरूरी है. तभी जाकर उसका पूरी तरह से सफाया हो सकता है. स्पेशल अभियान के तहत पकड़े गए लोगों को बिछोर, पुनहाना, पिनगवां थाना के अलावा सीआईए इत्यादि में भी रखा गया है. रात 12 बजे के बाद इस अभियान को चलाया गया.

नूंह: हरियाणा के नूंह में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले के 14 गांवों में हरियाणा पुलिस के तीन से चार आईपीएस, 12 DSP, 32 इंस्पेक्टर समेत कुल 5 हजार जवानों ने पुन्हाना उपमंडल में रातभर स्पेशल अभियान चलाया. इस अभियान में हरियाणा पुलिस की टीम ने 160 आरोपियों को हिरासत में लिया है. 14 FIR दर्ज की गई है. वहीं, 47 लोगों से पूछताछ कर ली गई है. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

स्पेशल अभियान के दौरान कार्रवाई में 7 देसी कट्टे, 2 जिंदा कारतूस, 22 वाहन बरामद किए गए हैं. इसके अलावा 166 आधार कार्ड, सिम कार्ड, 9 ड्राइविंग लाइसेंस, 37 पासबुक, 66 मोबाइल फोन, 128 एटीएम, 6 चेक बुक, 2 स्वाइप मशीन, 12 आयुष्मान कार्ड और 103 किलो गोमांस समेत बड़ी मात्रा में अवैध सामान भी बरामद किया गया है. नूंह एसपी वरुण सिंगला, सिमरदीप सिंह डीआईजी एसटीएफ, विजय कुमार डीसीपी फरीदाबाद जैसे आला अधिकारियों के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस ने जिला नूंह में स्पेशल अभियान चलाया है.

40 गांवों को किया गया था चिन्हित: इस अभियान में ज्यादातर उन्हीं गांवों को चिन्हित किया गया जो राजस्थान सीमा के साथ सटे हुए हैं. पुन्हाना उपमंडल के नई, तिरवाड़ा, खेड़ला, लुहिंगा खुर्द, लुहिंगा कलां, मामलीका पापड़ा, गोकलपुर इत्यादि गांवों में यह अभियान चलाया गया. शमशेर सिंह डीएसपी पुनहाना ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि स्पेशल अभियान के तहत 10000 का इनामी व पीओ अपराधी साबिर उर्फ भुट्टू पुत्र अब्दुल रहमान निवासी जैमत इस छापेमारी में पकड़ा गया है. पुलिस ने इस अभियान के लिए 40 गावों को चिन्हित किया था. जिनमें से 14 गांवों में छापेमारी की.

इकराम गैंग का सदस्य गिरफ्तार: उन्होंने बताया कि साबिर तकरीबन 30 वारदातों में वांछित है और इकराम गैंग का सदस्य है. इससे पहले भी उसके कई साथियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस के मुताबिक इकराम गैंग राजस्थान उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा के अलग-अलग जिलों में वारदातों को अंजाम देता रहा है. कुल मिलाकर जामताड़ा की तर्ज पर साइबर क्राइम के लिए अपनी पहचान बना रहे मेवात से साइबर अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए हरियाणा पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. अभी तो अभियान की शुरुआत भर है, इसके बाद भी यह अभियान चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें: भिवानी में करंट से एक व्यक्ति की मौत, परिजनों ने 4 लोगों पर लगाया हत्या का आरोप

2 लाख सिम कार्डों के बंद किया गया: सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने पिछले करीब 6 महीने से इस अभियान के लिए तैयारी की थी और लगभग 40 गांवों को चिन्हित किया गया था. जिनमें लगभग 2 लाख सिम कार्ड को बंद कराया गया था. हरियाणा की तरह पड़ोसी राज्य राजस्थान में भी इसी तरह का सफल अभियान चलाकर साइबर अपराध की कमर तोड़ना जरूरी है. तभी जाकर उसका पूरी तरह से सफाया हो सकता है. स्पेशल अभियान के तहत पकड़े गए लोगों को बिछोर, पुनहाना, पिनगवां थाना के अलावा सीआईए इत्यादि में भी रखा गया है. रात 12 बजे के बाद इस अभियान को चलाया गया.

Last Updated : Apr 28, 2023, 5:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.