पंचकूला: जिले के सेक्टर 19 क्राइम ब्रांच पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर हरपाल नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवक के पास से पुलिस ने अंग्रेजी शराब की 28 पेटी बरामद की है. सेक्टर-19 क्राइम ब्रांच इंचार्ज कर्मबीर ने बताया कि सेक्टर 19 क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि होंडा सिटी गाड़ी में हरपाल नामक युवक शराब सप्लाई करता है. जिसके बाद उनकी टीम ने बेला विस्ता चौक के पास नाकेबंदी की थी.
पुलिस ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान आरोपी गाड़ी लेकर आता दिखा. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को काबू कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले तीन से चार महीनों से शराब सप्लाई करने का काम कर रहा था और वह इस शराब को चंडीगढ़ राम दरबार की झुग्गी झोपड़ी में जाकर बेचता था.
कर्मबीर ने बताया कि आरोपी शराब की बेटियों को हिमाचल और हरियाणा से थोड़ी थोड़ी करके लाता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करके 1 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है, ताकि आरोपी से पूछताछ की जा सके और यह पता लगाया जा सके कि उसके साथ इस शराब की तस्करी के मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- केंद्र में नौकरी करना चाहते हैं IAS अशोक खेमका, बार-बार आवेदन हो रहे रिजेक्ट