नूंह: कोरोना वायरस को भारत से उखाड़ फेकने के लिए पूरे देश को 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है. जहां एक तरफ सभी लोग घरों में रहकर लॉकडाउन को सफल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं कुछ दुकानदार ऐसे भी हैं जो इस लॉकडाउन का फायदा उठाकर लोगों को चूना लगा रहे हैं.
नूंह में कई किराना स्टोर के मालिक मनमाने दामों पर सामान को बेच रहे हैं. ग्राहक भी दूसरा विकल्प नहीं होने की वजह से महंगा सामान खरीदने को मजबूर हैं. नूंह की पुरानी अनाज मंडी में रामकिशन नाम का दुकानदाप मनमाने रेट पर सामान बेच रहा है. सालाहेड़ी गांव के रहने वाले एजाज ने रामकिशन की दुकान से खांड, गोला, गोंद, मखाने, बादाम, काजू और दाल खरीदी. जिसके दाम सुनकर एजाज के पसीने छूट गए.
रमकिशन ने एजाज को दाल डेढ़ सो रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेची. इसके अलावा बादाम एक हजार रुपये प्रति किलो लगाया. वहीं जब एजाज ने दुकानदार से भाव ठीक लगाने की बात कही तो वो एजाज से ही भिड़ गया. जिसके बाद एजाज जिला उपायुक्त और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के पास शिकायत करने के लिए लघु सचिवालय पहुंचा.
जहां उसने दुकानदार की शिकायत जिला प्रशासन के अधिकारियों से की है. वहीं अधिकारियों ने भी एजाज को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़िए: LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी
गौरतलब है कि देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन है. जिसकी वजह से किराना सामान के दामों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दरअसल, लॉकडाउन होने की वजह से दिल्ली या दूसरे शहरों से सामान लाने वाले वाहनों का आवागमन रुक गया है. जिसकी वजह से दाम बढ़ गए हैं. वहीं दुकानदार भी लॉकडाउन का फायदा उठाकर ग्राहकों को मनमाने दाम पर सामान बेच रहे हैं.