ETV Bharat / state

नूंह: फैक्ट्री में घुसकर की मारपीट, नकदी लूटी

तावडू की एक फैक्ट्री में घुसकर मारपीट कर लूटपाट का मामला सामने आया है.

थाने में शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित लोग
author img

By

Published : Mar 19, 2019, 7:18 AM IST

नूंह:तावडू की एक फैक्ट्री में घुसकर मारपीट कर लूटपाट का मामला सामने आया है.
पीड़ित की ओर थाने में पुलिस को शिकायत दी गई है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

तावडू के सबरस गांव के रहने वाले राजकुमार सहरावत ने पुलिस को शिकायत दी है. शिकायत के मुताबिक सोमवार दोपहर फैक्ट्री में करीब 25 लोगों ने घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की और रिवाल्वर सिर पर लगा कर एक लाख रुपये छीन लिए.वहीं विशाल सिंह एसएचओ ने बताया किशिकायत मिल गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जो भी दोषी होगा निश्चित कार्रवाई की जाएगी.

नूंह:तावडू की एक फैक्ट्री में घुसकर मारपीट कर लूटपाट का मामला सामने आया है.
पीड़ित की ओर थाने में पुलिस को शिकायत दी गई है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

तावडू के सबरस गांव के रहने वाले राजकुमार सहरावत ने पुलिस को शिकायत दी है. शिकायत के मुताबिक सोमवार दोपहर फैक्ट्री में करीब 25 लोगों ने घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की और रिवाल्वर सिर पर लगा कर एक लाख रुपये छीन लिए.वहीं विशाल सिंह एसएचओ ने बताया किशिकायत मिल गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जो भी दोषी होगा निश्चित कार्रवाई की जाएगी.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Mon 18 Mar, 2019, 18:39
Subject: Fwd: 18.3.19 news kasim khan mewat- photo 3
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Mon 18 Mar, 2019, 18:35
Subject: 18.3.19 news kasim khan mewat- photo 3
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>
Cc: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>




 फैक्ट्री में घुसकर मारपीट व लूटपाट की वारदात को दिया अंजाम
कासिम खान 
नूंह। तावडू स्थित एक फैक्ट्री में घुसकर मारपीट कर लूटपाट का मामला सामने आया है। पीड़ित की ओर तावडू थाना पुलिस को शिकायत दी गई। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार तावडू खंड के सबरस गांव के रहने वाले राजकुमार सहरावत ने पुलिस को दी हुई शिकायत में कहा कि वह तावडू स्थित राजधानी फैक्ट्री का मालिक है। 16 मार्च को रोहतक निवासी डीआर देशवाल व इंद्रजीत तनेजा ने छोटे भाई जोगिंद्र को जान से मारने की धमकी दी। इस बारे में तावडू थाना को शिकायत दी गई। सोमवार दोपहर फैक्ट्री में तैनात मैनेजर जोगिंद्र ने फोन कर जानकारी दी कि 20-25 लोग फैक्ट्री में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ कर रहे है। फोन पर सुन गांव के मौजिज दो लोगों को लेकर फैक्ट्री पहुंचे तो डीआर देशवाल ने अपनी हाथ में ली गई रिवाल्वर सिर पर लगा दी और इंद्रजीत तनेजा ने जेब से एक लाख रुपए छीन लिए। साथ ही उनके साथी चरणसिंह व रोहताश ने ऑफिस से 50 हजार रुपए लूटकर मारपीट करने लगे। झगड़े को देखते हुए आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और इस दौरान छह हमलावरों व उनकी दो गाड़ी के अलावा हथियार सहित पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उक्त हमलावर इस दौरान परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने अन्य हमलावरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की है।
विशाल सिंह एसएचओ ने बताया कि शिकायत मिल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। जो भी दोषी होगा निश्चित कार्रवाई की जाएगी।
फोटो :- 3 
कैप्शन :- थाने में शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित लोग।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.