ETV Bharat / state

पंचायत से 25 करोड़ गबन मामले में पूर्व सरपंच गिरफ्तार, कई अधिकारियों पर भी लटकी कार्रवाई की तलवार

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 8, 2023, 8:36 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 10:33 PM IST

Scam in Nuh Panchayat: नूंह जिले के रोजकामेव पंचायत में 25 करोड़ रुपये के गबन मामले में पहली गिरफ्तारी हो गई है. पुलिस ने आरोपी पूर्व सरपंच को अरेस्ट कर लिया है. पूछताछ के लिए कोर्ट से पुलिस ने चार दिन की रिमांड हासिल की है.

Scam in Nuh Panchayat
Scam in Nuh Panchayat
नूंह पंचायत घोटाला केस में पूर्व सरपंच गिरफ्तार.

नूंह: जिले के इंडरी खंड की ग्राम पंचायत रोजकामेव की भूमि अधिग्रहण की करीब 25 करोड़ रुपए मुआवजा राशि के गबन मामले में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी कर ली है. गिरफ्तार पूर्व सरपंच रमजान को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया है. माना जा रहा है कि रिमांड अवधि के दौरान पुलिस पूछताछ में सामने आएगा की कौन-कौन करोड़ों रुपयों को डकारने में शामिल हैं.

बता दें कि ग्राम पंचायत रोजकामेव की करीब 20 एकड़ से अधिक भूमि का अधिग्रहण एचएसआईआईडीसी (हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन) ने किया था. भूमि की 24 करोड़ 27 लाख 90 हजार 726 रुपए तत्कालीन सरपंच और कई विभागों के अधिकारियों ने मिली भगत कर विभिन्न बैंक खातों और अलग-अलग फर्म के खातों में ट्रांसफर करा दी थी, जबकि बड़ी मात्रा में राशि को सरपंचों ने भी निकाल दिया था.

ये भी पढ़ें- नूंह ड्यूल डेस्क घोटाला मामला: विजिलेंस की रडार पर सरकारी अधिकारी, स्कूल प्रिंसिपल रमेश गिरफ्तार

सीएम विंडो में शिकायत के बाद तत्कालीन सरपंच रमजान उसके बाद चुनी गई महिला सरपंच खातूनी बेगम व वर्तमान सरपंच दीन मोहम्मद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पांच नवंबर 2023 को मामला दर्ज होने के बाद सभी लापता हो गए थे. जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रहीं थी.

इस मामले में पूर्व सरपंच रमजान की पहली गिरफ्तारी हुई. मंगलवार की दोपहर उसे न्यायालय में पेश कर 10 दिन की पुलिस रिमांड मांगी गई, लेकिन कोर्ट ने चार दिन की कस्टडी मंजूर की. इसके अलावा बैंक, जिला राजस्व विभाग, एचएसआईआईडीसी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी मुकदमें में नामजद किए गए हैं, जिन्होंने करोड़ों रुपए के गबन में सहयोग किया. ऐसे आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस विभाग की टीमें दबिश दे रही हैं. जल्दी ही करोड़ों रुपए के गबन के साजिशकर्ता सलाखों के पीछे होंगे. करोड़ों रुपये के गबन में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है.

ये भी पढ़ें- मनरेगा घोटाले में बीडीपीओ, एबीपीओ, बैंक मैनेजर और जेई सहित 13 के खिलाफ मामला दर्ज

नूंह पंचायत घोटाला केस में पूर्व सरपंच गिरफ्तार.

नूंह: जिले के इंडरी खंड की ग्राम पंचायत रोजकामेव की भूमि अधिग्रहण की करीब 25 करोड़ रुपए मुआवजा राशि के गबन मामले में पुलिस ने पहली गिरफ्तारी कर ली है. गिरफ्तार पूर्व सरपंच रमजान को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया है. माना जा रहा है कि रिमांड अवधि के दौरान पुलिस पूछताछ में सामने आएगा की कौन-कौन करोड़ों रुपयों को डकारने में शामिल हैं.

बता दें कि ग्राम पंचायत रोजकामेव की करीब 20 एकड़ से अधिक भूमि का अधिग्रहण एचएसआईआईडीसी (हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन) ने किया था. भूमि की 24 करोड़ 27 लाख 90 हजार 726 रुपए तत्कालीन सरपंच और कई विभागों के अधिकारियों ने मिली भगत कर विभिन्न बैंक खातों और अलग-अलग फर्म के खातों में ट्रांसफर करा दी थी, जबकि बड़ी मात्रा में राशि को सरपंचों ने भी निकाल दिया था.

ये भी पढ़ें- नूंह ड्यूल डेस्क घोटाला मामला: विजिलेंस की रडार पर सरकारी अधिकारी, स्कूल प्रिंसिपल रमेश गिरफ्तार

सीएम विंडो में शिकायत के बाद तत्कालीन सरपंच रमजान उसके बाद चुनी गई महिला सरपंच खातूनी बेगम व वर्तमान सरपंच दीन मोहम्मद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. पांच नवंबर 2023 को मामला दर्ज होने के बाद सभी लापता हो गए थे. जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रहीं थी.

इस मामले में पूर्व सरपंच रमजान की पहली गिरफ्तारी हुई. मंगलवार की दोपहर उसे न्यायालय में पेश कर 10 दिन की पुलिस रिमांड मांगी गई, लेकिन कोर्ट ने चार दिन की कस्टडी मंजूर की. इसके अलावा बैंक, जिला राजस्व विभाग, एचएसआईआईडीसी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी मुकदमें में नामजद किए गए हैं, जिन्होंने करोड़ों रुपए के गबन में सहयोग किया. ऐसे आरोपियों को दबोचने के लिए पुलिस विभाग की टीमें दबिश दे रही हैं. जल्दी ही करोड़ों रुपए के गबन के साजिशकर्ता सलाखों के पीछे होंगे. करोड़ों रुपये के गबन में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है.

ये भी पढ़ें- मनरेगा घोटाले में बीडीपीओ, एबीपीओ, बैंक मैनेजर और जेई सहित 13 के खिलाफ मामला दर्ज

Last Updated : Nov 8, 2023, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.