नूंह: भारतीय स्टेट बैंक शाखा तेड़ के मैनेजर मनोज कुमार के साथ उपभोक्ता द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस ने मारपीट करने वाले उपभोक्ता को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक मनोज कुमार पुत्र श्याम लाल शर्मा निवासी उत्तर प्रदेश, एसबीआई शाखा तेड़ के मैनेजर ने गत 28 फरवरी को पिनगवां पुलिस को शिकायत दी थी.
उन्होंने शिकायत में कहा कि तारीक पुत्र जुबेर निवासी तेड़, स्टेट बैंक की ब्रांच में आया और खाता खुलवाने की बात कहने लगा. मैनेजर ने कहा कि उसने ऑनलाइन खाता खुलवाने की सलाह दी, लेकिन उपभोक्ता ने गुस्से में आकर उस पर हाथापाई शुरू कर दी. हाथापाई के दौरान मैनेजर मनोज कुमार का सिर दीवार में जाकर लगा, जिससे वह घायल हो गया. मामले की शिकायत पुलिस से की गई तो पुलिस ने सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट करने इत्यादि धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में ट्रिपल मर्डर, CNG पंप कर्मचारियों की चाकूओं से गोदकर की हत्या
पुलिस ने आरोपी तारीक पुत्र जुबेर को भी गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को आरोपी को फिरोजपुर झिरका की कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे भोंडसी जेल भेज दिया गया. इस मामले में एसबीआई कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट से जिले के अन्य एसबीआई ब्रांच के स्टाफ में भी गुस्सा है. उन्होंने कहा कि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए क्योंकि स्टाफ की कमी की वजह से उन पर काम का दबाव रहता है और उपभोक्ता ये समझने के बजाय सीधा उनसे झगड़ा करने लगते हैं.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP