नूंह: शुक्रवार को नूंह के पिनगवां कस्बे में पुनहाना विधानसभा से कांग्रेस विधायक मोहम्मद इलियास ने सार्वजनिक जगहों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया. इस दौरान मंदिर, मस्जिद के अलावा बाजार में खुली दुकानों और गाड़ियों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. नगरपालिका प्रशासन सार्वजनिक जगहों के अलावा शहर के हर गली, मोहल्ले को सैनिटाइज कर रहा है. ताकि कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचा जा सके.
इस संबंध में एडवोकेट तसलीम आरिफ ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी खुली दुकानों के अलावा, इधर से गुजरने वाली वाहनों पर भी सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया.
तसलीम आरिफ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर जो गाइडलाइन जारी किया है. उसका पालन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हम सभी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि लोग अपने घरों में रहें. कहीं बाहर नहीं निकलें. एडवोकेट तसलीम आरिफ ने कहा कि नूंह में लोग सोच रहे हैं कि यह बीमारी यहां नहीं आएगी. हम ऐसे लोगों से कहना चाहते हैं कि कोरोना एक महामारी है. ये जात, धर्म और मजहब देखकर नहीं आती. अगर लोग सरकारी आदेशों को नहीं मानेंगे. तो वे इसकी बड़ी कीमत चुकाएंगे.
नूंह में अगर किसी भी व्यक्ति को लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार की सहायता चाहिए तो वो इन नंबरों पर फोन कर सरकार को सूचना दे सकते हैं. इन नंबर पर फोन कर सकते हैं. 9416012195 7027855102, 9728473773 पर आप कॉल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी