मेवात: राजस्थान-यूपी की सीमा से सटे पुन्हाना शहर का मुख्य मार्ग अतिक्रमण का शिकार हो गया है. सड़क पर लोग जहां जगह मिल जाती है वहीं वाहनों को खड़ा कर देते हैं. साथ ही रेहड़ी, बिल्डिंग मैटीरियल, लकड़ी मार्केट, ट्रक मार्केट आदि के सामान से भी सड़क पर अतिक्रमण हो गया हैं.
इसके अलावा लोग डग्गामार वाहनों को भी बीचों बीच सड़क पर खड़ा करके सवारी भरते हैं. इस शहर से लगे नगीना और होडल जाने वाले लोगों को भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार स्कूल जाने वाले बच्चे इस जाम में फंस जाते हैं.
बीमार लोगों को ले जाने वाली एंबुलेंस इस जाम में फंस जाती है. प्रशासन ने खाना पूर्ती के लिए कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इतना जाम होने के बावजूद भी प्रशासन के कान पर जूं नहीं रेंग रही है. रोजाना के जाम ने लोगों की जिंदगी में ब्रेक लगा दिया है.