ETV Bharat / state

मेवात: सड़क पर अतिक्रमण के चलते रोज लगता है घंटों तक जाम

अतिक्रमण से मेवात के लोगों को रोज घंटों जाम का सामना करना पड़ता है. इस जाम की वजह से कई बार एंबुलेंस और स्कूल जाने वाले भी समय से नहीं पहुंच पाते हैं.

जाम में फंसे लोग
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 12:07 AM IST

मेवात: राजस्थान-यूपी की सीमा से सटे पुन्हाना शहर का मुख्य मार्ग अतिक्रमण का शिकार हो गया है. सड़क पर लोग जहां जगह मिल जाती है वहीं वाहनों को खड़ा कर देते हैं. साथ ही रेहड़ी, बिल्डिंग मैटीरियल, लकड़ी मार्केट, ट्रक मार्केट आदि के सामान से भी सड़क पर अतिक्रमण हो गया हैं.

जाम में फंसे लोग

इसके अलावा लोग डग्गामार वाहनों को भी बीचों बीच सड़क पर खड़ा करके सवारी भरते हैं. इस शहर से लगे नगीना और होडल जाने वाले लोगों को भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार स्कूल जाने वाले बच्चे इस जाम में फंस जाते हैं.

बीमार लोगों को ले जाने वाली एंबुलेंस इस जाम में फंस जाती है. प्रशासन ने खाना पूर्ती के लिए कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इतना जाम होने के बावजूद भी प्रशासन के कान पर जूं नहीं रेंग रही है. रोजाना के जाम ने लोगों की जिंदगी में ब्रेक लगा दिया है.

मेवात: राजस्थान-यूपी की सीमा से सटे पुन्हाना शहर का मुख्य मार्ग अतिक्रमण का शिकार हो गया है. सड़क पर लोग जहां जगह मिल जाती है वहीं वाहनों को खड़ा कर देते हैं. साथ ही रेहड़ी, बिल्डिंग मैटीरियल, लकड़ी मार्केट, ट्रक मार्केट आदि के सामान से भी सड़क पर अतिक्रमण हो गया हैं.

जाम में फंसे लोग

इसके अलावा लोग डग्गामार वाहनों को भी बीचों बीच सड़क पर खड़ा करके सवारी भरते हैं. इस शहर से लगे नगीना और होडल जाने वाले लोगों को भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार स्कूल जाने वाले बच्चे इस जाम में फंस जाते हैं.

बीमार लोगों को ले जाने वाली एंबुलेंस इस जाम में फंस जाती है. प्रशासन ने खाना पूर्ती के लिए कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इतना जाम होने के बावजूद भी प्रशासन के कान पर जूं नहीं रेंग रही है. रोजाना के जाम ने लोगों की जिंदगी में ब्रेक लगा दिया है.

Intro:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- पुन्हाना शहर वासियों को कब मिलेगी जाम से मुक्ति
राजस्थान - यूपी की सीमाओं से सटा हरियाणा का पुन्हाना शहर का मुख्य मार्ग अतिक्रमण का शिकार है। सड़क पर अनाप - शनाप वाहनों का खड़ा करना , रेहड़ी , बिल्डिंग मैटीरियल , लकड़ी मार्केट , ट्रक मार्केट इत्यादि के अलावा डग्गामार वाहनों को सड़क के बीचोंबीच खड़ा करके सवारी भरने की वजह से यह शहर अकसर जाम का गढ़ बना रहता है। इस शहर से नगीना तथा होडल जाने वाले लोगों को रोजाना लगने वाला जाम हिलाकर रख देता है। स्कूली बच्चे भी कई बार इस जाम में अकसर फंस जाते हैं। पुलिस प्रशासन से लेकर एसडीएम का कार्यालय इस शहर में है , लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। कई बार तो इस जाम में डीसी - एसपी से लेकर मंत्रियों की गाड़ियों का काफिला भी फंसकर रह जाता है। बीमार लोगों को ले जाने वाली एम्बुलेंस भी कई बार जाम के झाम में अटककर रह जाती हैं। खाना पूर्ति के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है , लेकिन वोटों के लालच में सफेदपोश कहीं न कहीं इस को बढ़ावा देने का काम करते हैं। बिसरू मोड़ तथा जमालगढ़ मोड़, पैमाखेड़ा रोड , जुरहेड़ा रोड , गुड़ मंडी मोड़ इत्यादि के सामने अकसर वाहनों की रफ़्तार पर ब्रेक लगा रहता है। पुन्हाना शहर के जाम में गर्मी में फंसकर कई बार लोगों की हालत खराब हो जाती है। पुन्हाना शहर की जाम समस्या पर कब लगाम लगेगी और कौन सा अधिकारी इसे गंभीरता से लेगा। यह तो आने वाला वक्त बताएगा , लेकिन जाम फ़िलहाल लोगों को रुलाने का काम कर रहा है।
बाइट;- रहिस
बाइट;- मौषम
बाइट;- अरसद।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Body:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- पुन्हाना शहर वासियों को कब मिलेगी जाम से मुक्ति
राजस्थान - यूपी की सीमाओं से सटा हरियाणा का पुन्हाना शहर का मुख्य मार्ग अतिक्रमण का शिकार है। सड़क पर अनाप - शनाप वाहनों का खड़ा करना , रेहड़ी , बिल्डिंग मैटीरियल , लकड़ी मार्केट , ट्रक मार्केट इत्यादि के अलावा डग्गामार वाहनों को सड़क के बीचोंबीच खड़ा करके सवारी भरने की वजह से यह शहर अकसर जाम का गढ़ बना रहता है। इस शहर से नगीना तथा होडल जाने वाले लोगों को रोजाना लगने वाला जाम हिलाकर रख देता है। स्कूली बच्चे भी कई बार इस जाम में अकसर फंस जाते हैं। पुलिस प्रशासन से लेकर एसडीएम का कार्यालय इस शहर में है , लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। कई बार तो इस जाम में डीसी - एसपी से लेकर मंत्रियों की गाड़ियों का काफिला भी फंसकर रह जाता है। बीमार लोगों को ले जाने वाली एम्बुलेंस भी कई बार जाम के झाम में अटककर रह जाती हैं। खाना पूर्ति के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है , लेकिन वोटों के लालच में सफेदपोश कहीं न कहीं इस को बढ़ावा देने का काम करते हैं। बिसरू मोड़ तथा जमालगढ़ मोड़, पैमाखेड़ा रोड , जुरहेड़ा रोड , गुड़ मंडी मोड़ इत्यादि के सामने अकसर वाहनों की रफ़्तार पर ब्रेक लगा रहता है। पुन्हाना शहर के जाम में गर्मी में फंसकर कई बार लोगों की हालत खराब हो जाती है। पुन्हाना शहर की जाम समस्या पर कब लगाम लगेगी और कौन सा अधिकारी इसे गंभीरता से लेगा। यह तो आने वाला वक्त बताएगा , लेकिन जाम फ़िलहाल लोगों को रुलाने का काम कर रहा है।
बाइट;- रहिस
बाइट;- मौषम
बाइट;- अरसद।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
Conclusion:संवाददाता नूंह मेवात
स्टोरी ;- पुन्हाना शहर वासियों को कब मिलेगी जाम से मुक्ति
राजस्थान - यूपी की सीमाओं से सटा हरियाणा का पुन्हाना शहर का मुख्य मार्ग अतिक्रमण का शिकार है। सड़क पर अनाप - शनाप वाहनों का खड़ा करना , रेहड़ी , बिल्डिंग मैटीरियल , लकड़ी मार्केट , ट्रक मार्केट इत्यादि के अलावा डग्गामार वाहनों को सड़क के बीचोंबीच खड़ा करके सवारी भरने की वजह से यह शहर अकसर जाम का गढ़ बना रहता है। इस शहर से नगीना तथा होडल जाने वाले लोगों को रोजाना लगने वाला जाम हिलाकर रख देता है। स्कूली बच्चे भी कई बार इस जाम में अकसर फंस जाते हैं। पुलिस प्रशासन से लेकर एसडीएम का कार्यालय इस शहर में है , लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। कई बार तो इस जाम में डीसी - एसपी से लेकर मंत्रियों की गाड़ियों का काफिला भी फंसकर रह जाता है। बीमार लोगों को ले जाने वाली एम्बुलेंस भी कई बार जाम के झाम में अटककर रह जाती हैं। खाना पूर्ति के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है , लेकिन वोटों के लालच में सफेदपोश कहीं न कहीं इस को बढ़ावा देने का काम करते हैं। बिसरू मोड़ तथा जमालगढ़ मोड़, पैमाखेड़ा रोड , जुरहेड़ा रोड , गुड़ मंडी मोड़ इत्यादि के सामने अकसर वाहनों की रफ़्तार पर ब्रेक लगा रहता है। पुन्हाना शहर के जाम में गर्मी में फंसकर कई बार लोगों की हालत खराब हो जाती है। पुन्हाना शहर की जाम समस्या पर कब लगाम लगेगी और कौन सा अधिकारी इसे गंभीरता से लेगा। यह तो आने वाला वक्त बताएगा , लेकिन जाम फ़िलहाल लोगों को रुलाने का काम कर रहा है।
बाइट;- रहिस
बाइट;- मौषम
बाइट;- अरसद।
संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.