ETV Bharat / state

Road Accident in Nuh: ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवकों को मारी टक्कर, दो सगे भाईयों की मौत - नूंह में सगे भाईयों की मौत

मंगलवार को नूंह में सड़क हादसा (road accident in nuh) हो गया. इस हादसे में दो सगे भाईयों की मौत हो गई. खबर है कि ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार दो भाईयों को पीछे से टक्कर मार दी.

Road Accident in Nuh
Road Accident in Nuh
author img

By

Published : Jul 12, 2022, 6:04 PM IST

नूंह: उमरा गांव (umra village nuh) के पास शिकरावा गोहाना रोड पर सड़क हादसा (road accident in nuh) हो गया. इस हादसे में दो सगे भाईयों की मौत हो गई. दोनों सगे भाई शिकरावा गांव नूंह के रहने वाले थे. जिनकी पहचान ऐजाज और अनीश के रूप में हुई है. खबर है कि उमरा गांव के पास बाइक सवार दोनों भाइयों को पीछे से ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी. जिसकी वजह से दोनों सगे भाईयों की मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने के बाद नगीना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक शिकरावा गांव के रहने वाले सगे भाई ऐजाज और अनीश देर शाम बाइक पर सवार होकर घर की ओर लौट रहे थे. जैसे ही वो उमरा गांव के समीप पहुंचे तो एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे दोनों भाई गंभीर रुप से घायल हो गए.

लोगों ने आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए नलहड़ अस्पताल में भिजवाया. जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने नगीना थाने में शिकायत देकर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और मामले की आगामी कार्रवाई में जुट गई है. जांच अधिकारी ब्रजपाल के मुताबिक इस मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है. घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

नूंह: उमरा गांव (umra village nuh) के पास शिकरावा गोहाना रोड पर सड़क हादसा (road accident in nuh) हो गया. इस हादसे में दो सगे भाईयों की मौत हो गई. दोनों सगे भाई शिकरावा गांव नूंह के रहने वाले थे. जिनकी पहचान ऐजाज और अनीश के रूप में हुई है. खबर है कि उमरा गांव के पास बाइक सवार दोनों भाइयों को पीछे से ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी. जिसकी वजह से दोनों सगे भाईयों की मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने के बाद नगीना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के मुताबिक शिकरावा गांव के रहने वाले सगे भाई ऐजाज और अनीश देर शाम बाइक पर सवार होकर घर की ओर लौट रहे थे. जैसे ही वो उमरा गांव के समीप पहुंचे तो एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. जिससे दोनों भाई गंभीर रुप से घायल हो गए.

लोगों ने आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए नलहड़ अस्पताल में भिजवाया. जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने नगीना थाने में शिकायत देकर ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और मामले की आगामी कार्रवाई में जुट गई है. जांच अधिकारी ब्रजपाल के मुताबिक इस मामले में पुलिस की तफ्तीश जारी है. घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.