नूंह: नूंह सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. युवक का आज जन्मदिन था और वह इसी खुशी में दुकान से जल्दी घर आ लौट रहा था. युवक के घर पर भी जन्मदिन को लेकर तैयारियां की गई थी और परिजन उसके आने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन युवक की जगह उसकी मौत की खबर आई, जिससे परिवार पर मौत का कहर टूट पड़ा. खुशियां मातम में तब्दील हो गई. दरअसल, घर लौटते समय युवक की बाइक को एक अन्य बाइक ने टक्कर मार दी. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार घटना फिरोजपुर झिरका क्षेत्र की है. हिरवाड़ी गांव निवासी राकेश फिलहाल फिरोजपुर झिरका के वार्ड नंबर 15 में रहता था. राकेश रोजाना की तरह बाइक से दुकान से घर लौट रहा था. राकेश का जन्मदिन होने के कारण उसके घर में भी जन्मदिन मनाने के सभी इंतजाम हो रहे थे. इसी दौरान झिरका रोड पर एक अन्य बाइक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में राकेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें : हिसार सड़क दुर्घटना में 5 लोगों की मौत, हांसी में खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार क्रूजर, मृतकों में 2 लोग रोहतक के
राकेश के घर पर उसका जन्मदिन मनाने के लिए बड़ी तैयारियां चल रही थी. लेकिन यह सभी तैयारियां मातम में बदल गई, जब राकेश की मौत की खबर घर पहुंची. घर में खुशी का माहौल अचानक मातम में तब्दील हो गया. राकेश की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया. नूंह में सड़क दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया हॉस्पिटल मांडीखेड़ा पहुंचाया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस की ओर से 174 की कार्रवाई की जा रही है.