नूंह: जिला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 20 हजार के इनामी और उद्घोषित बदमाश रहीश खान को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी हिरवाड़ी फिरोजपुर झिरका का रहने वाला है. आरोपी के कब्जे से 1 अवैध देसी कट्टा और 1 राउंड कारतूस बरामद हुई है. पुलिस आरोपी से सभी वारदात के बारे में पूछताछ कर रही है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस टीम अंबेडकर चौक फिरोजपुर झिरका में मौजूद थी. उस समय गुप्त सूचना मिली थी कि रहीश पुत्र मामुर खान, थाना शाहपुर राजस्थान व अन्य कई जगहों के मुकदमों में वांछित चल रहा है. आरोपी पर राजस्थान के मुकदमे में 20 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है. आरोपी अपने पास अवैध हथियार भी रखता है. आरोपी बॉम्बे हाईवे के नीचे बीवां-पहाड़ी रोड़ फिरोजपुर झिरका पर कहीं जाने के लिए सवारी के इंतजार में खड़ा है.
पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश देकर मौके से शख्स को काबू कर लिया. नाम पूछने पर आरोपी ने अपना नाम रहीश बताया. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1 देसी कट्टा व 1 कारतूस बरामद किया. आरोपी रहीश के खिलाफ फिरोजपुर झिरका थाने में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: Watch : नूंह में VHP 28 अगस्त को निकालेगी बृजमंडल यात्रा, सुरेंद्र जैन बोले-यात्रा के आकार पर प्रशासन से बात करेंगे
पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने 2016 में थाना शाहपुरा राजस्थान में एक वारदात को अंजाम देने के बारे में कबूल किया. जिसमें आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी गई है. आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है.