ETV Bharat / state

खंडहर जैसे दिखने वाले मैदान का हो रहा कायाकल्प, अब नूंह से भी निकलेंगे विजेंदर और मैरिकॉम जैसे बॉक्सर - Rajiv Gandhi Sports Complex in Nuh

नूंह के नगीना में राजीव गांधी खेल परिसर सबका ध्यान खींच रहा (Nuh Boxing Stadium) है. चंद दिन पहले तक राजीव गांधी खेल परिसर नगीना का भवन खंडहर की तरह दिखाई दे रहा था लेकिन अब खेल विभाग ने इस मैदान के कायाकल्प की तैयारी कर ली है.

Nuh Boxing Stadium
खिलाड़ी दिन रात पसीना बहा रहे हैं.
author img

By

Published : Jan 7, 2022, 4:03 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 8:46 PM IST

नूहं: हरियाणा को खिलाड़ियों की खान कहा जाता है. प्रदेश में ऐसे कई जिले हैं जो अलग-अलग खेलों के लिए जाने जाते हैं. जैसे कुरुक्षेत्र हॉकी के लिए और भिवानी बॉक्सिंग के लिए. अब इन जिलों में नूंह भी शामिल होने जा रहा है. दरअसल नूंह के नगीना में राजीव गांधी खेल परिसर सबका ध्यान खींच रहा है. चंद दिन पहले तक राजीव गांधी खेल परिसर का भवन खंडहर की तरह दिखाई दे रहा था लेकिन अब खेल विभाग ने इस मैदान के कायाकल्प की तैयारी कर ली (Rajiv Gandhi Sports Complex in Nuh) है. खेल विभाग का कहना है कि अब यहां के युवाओं को खेल स्टेडियम, कोच, और अन्य संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी.

खिलाड़ियों में भी खेल विभाग की इस पहल से खासी खुशी है. लड़के, लड़कियां अब बॉक्सिंग का ट्रायल देने के लिए सर्दी के मौसम में भी मैदान में पसीना बहाते दिखाई दे रहे हैं. नूंह की डीएसओ ने यहां हो रहे ट्रायल और प्रैक्टिस को लेकर जानकारी दी. राजीव गांधी खेल परिसर में बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ले रहे ये बॉक्सर बीते कुछ महीनों से कड़ी प्रेक्टिस कर रहे हैं. यहां पर लड़के और लड़कियां बॉक्सिंग की ट्रेनिंग के लिए आने शुरू हो गए हैं. सुबह और शाम प्रैक्टिस कर रहे इन खिलाड़ियों का सिर्फ एक ही लक्ष्य है देश और प्रदेश के लिए मेडल हासिल करना.

खंडहर जैसे दिखने वाले मैदान का हो रहा कायाकल्प, अब नूंह से भी निकलेंगे विजेंदर और मैरिकॉम जैसे बॉक्सर

खेल विभाग ने जिले में बॉक्सिंग के खेल को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी कोच मनोज कुमार के कंधो पर सौंपी है. कोच मनोज कुमार का कहना है कि अब लड़कियां भी बॉक्सिंग में आ रही हैं. पैरेंट्स भी बेटियों को बॉक्सिंग में करियर बनाने का मौका दे रहे हैं. इन युवा बॉक्सरों में से कुछ लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं, जो नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर देश के लिए जरूर मेडल लाएंगे.

Nuh Boxing Stadium
जीव गांधी खेल परिसर में बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ले रहे ये बॉक्सर बीते कुछ महीनों से कड़ी प्रेक्टिस कर रहे हैं

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की पंचकूला सिविल अस्पताल में रेड, स्वास्थ्य कर्मियों में मची हड़कंप

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी निर्मला ने बताया कि विभाग द्वारा हरियाणा राज्य में 10 दिवसीय बॉक्सिंग खेल एकेडमी का संचालन किया जाएगा. जिला नूंह में खेल विभाग द्वारा खेल बॉक्सिंग की एकेडमी स्वीकृत की गई है. इसके संचालन हेतु चयन प्रक्रिया का आयोजन 8 जनवरी 2022 को सुबह 10 बजे राजीव गांधी खेल परिसर नगीना में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-PM Security Breach: सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में राज्यपाल से मिला प्रतिनिधिमंडल, पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग की

उन्होंने बताया कि एकेडमी के सिलेक्शन में केवल वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता राज्य और जिला स्तर की प्रतिभागिता में पदक प्राप्त किया हो. खिलाड़ी की आयु 12- 19 साल के बीच होनी चाहिए. खिलाड़ियों का चयन खेल उपलब्धियों में बैटरी टेस्ट की योग्यता के आधार पर होगा. इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ अपनी खेल उपलब्धियों के मूल प्रमाण पत्र, नवीनतम फोटो, दसवीं का प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

नूहं: हरियाणा को खिलाड़ियों की खान कहा जाता है. प्रदेश में ऐसे कई जिले हैं जो अलग-अलग खेलों के लिए जाने जाते हैं. जैसे कुरुक्षेत्र हॉकी के लिए और भिवानी बॉक्सिंग के लिए. अब इन जिलों में नूंह भी शामिल होने जा रहा है. दरअसल नूंह के नगीना में राजीव गांधी खेल परिसर सबका ध्यान खींच रहा है. चंद दिन पहले तक राजीव गांधी खेल परिसर का भवन खंडहर की तरह दिखाई दे रहा था लेकिन अब खेल विभाग ने इस मैदान के कायाकल्प की तैयारी कर ली (Rajiv Gandhi Sports Complex in Nuh) है. खेल विभाग का कहना है कि अब यहां के युवाओं को खेल स्टेडियम, कोच, और अन्य संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी.

खिलाड़ियों में भी खेल विभाग की इस पहल से खासी खुशी है. लड़के, लड़कियां अब बॉक्सिंग का ट्रायल देने के लिए सर्दी के मौसम में भी मैदान में पसीना बहाते दिखाई दे रहे हैं. नूंह की डीएसओ ने यहां हो रहे ट्रायल और प्रैक्टिस को लेकर जानकारी दी. राजीव गांधी खेल परिसर में बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ले रहे ये बॉक्सर बीते कुछ महीनों से कड़ी प्रेक्टिस कर रहे हैं. यहां पर लड़के और लड़कियां बॉक्सिंग की ट्रेनिंग के लिए आने शुरू हो गए हैं. सुबह और शाम प्रैक्टिस कर रहे इन खिलाड़ियों का सिर्फ एक ही लक्ष्य है देश और प्रदेश के लिए मेडल हासिल करना.

खंडहर जैसे दिखने वाले मैदान का हो रहा कायाकल्प, अब नूंह से भी निकलेंगे विजेंदर और मैरिकॉम जैसे बॉक्सर

खेल विभाग ने जिले में बॉक्सिंग के खेल को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी कोच मनोज कुमार के कंधो पर सौंपी है. कोच मनोज कुमार का कहना है कि अब लड़कियां भी बॉक्सिंग में आ रही हैं. पैरेंट्स भी बेटियों को बॉक्सिंग में करियर बनाने का मौका दे रहे हैं. इन युवा बॉक्सरों में से कुछ लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं, जो नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर देश के लिए जरूर मेडल लाएंगे.

Nuh Boxing Stadium
जीव गांधी खेल परिसर में बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ले रहे ये बॉक्सर बीते कुछ महीनों से कड़ी प्रेक्टिस कर रहे हैं

ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की पंचकूला सिविल अस्पताल में रेड, स्वास्थ्य कर्मियों में मची हड़कंप

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी निर्मला ने बताया कि विभाग द्वारा हरियाणा राज्य में 10 दिवसीय बॉक्सिंग खेल एकेडमी का संचालन किया जाएगा. जिला नूंह में खेल विभाग द्वारा खेल बॉक्सिंग की एकेडमी स्वीकृत की गई है. इसके संचालन हेतु चयन प्रक्रिया का आयोजन 8 जनवरी 2022 को सुबह 10 बजे राजीव गांधी खेल परिसर नगीना में किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-PM Security Breach: सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में राज्यपाल से मिला प्रतिनिधिमंडल, पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग की

उन्होंने बताया कि एकेडमी के सिलेक्शन में केवल वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता राज्य और जिला स्तर की प्रतिभागिता में पदक प्राप्त किया हो. खिलाड़ी की आयु 12- 19 साल के बीच होनी चाहिए. खिलाड़ियों का चयन खेल उपलब्धियों में बैटरी टेस्ट की योग्यता के आधार पर होगा. इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ अपनी खेल उपलब्धियों के मूल प्रमाण पत्र, नवीनतम फोटो, दसवीं का प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड लाना आवश्यक होगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 7, 2022, 8:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.