नूंह: जिले में कोरोना काल के दौरान एसओएस ने रेहना, टपकन और मालब गांव में 217 परिवारों को भारतीय बालग्राम के तहत खाद्य सामग्री वितरित की. इस दौरान प्रोजेक्ट इंचार्ज राजेश सिंह ने वीडियो कॉलिंग के द्वारा लोगों को जागरूक किया. साथ ही लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.
बता दें कि एसओएस एक गैर सरकारी संस्था है जो सामाजिक कार्य करती है. इससे पहले भी अप्रैल और मई महीने में खाद्य सामग्री वितरित की गई थी. जिसमें 50 किलो आटा, 10 किलो चावल, 5 किलो दाल, 6 किलो चीनी, 1 किलो सूखा दूध , 5 किलो सरसों तेल, 3 किलो नमक एक पैकेट में शमिल था.
ये भी पढ़िए: पंजाब से ज़्यादा हरियाणा में बढ़े नशे के आदी, सरकार ने शुरू की ये विशेष मुहिम
वहीं इस अवसर पर प्रोजेक्ट इंचार्ज राजेश सिंह ने सभी लाभार्थी परिवारों को घर पर साफ सफाई रखने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में डॉक्टर, नर्स, पुलिस और सफाई कर्मचारी अपनी जान पर खेल कर लोगों की सेवा करने में लगे हुए हैं. इसलिए हम सभी को उनका सम्मान करना चाहिए.