नूंह: जिले में रमजान के पवित्र महीने में कोरोना को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है. सिविल सर्जन डॉ. सुरेंद्र यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि रमजान के महीने में स्वास्थ्य विभाग को फायदा मिल रहा है.
डॉ. सुरेंद्र यादव ने बताया कि कोरोना वायरस के दौर में मुस्लिम बाहुल्य जिले में लोग उपवास रख रहे हैं. उन्होंने बताया कि लोग जल तक नहीं पीते हैं. लोग घर में आराम करते हैं. बाजार में कम घूमना हो रहा है. यही वजह है कि राज्य के दूसरे जिलों की तुलना में नूंह जिले में कोरोना का संक्रमण उतनी तेजी से नहीं फैल रहा है. जितना दूसरे जिलों में फैल रहा है.
ये भी पढ़ें: अंबाला: बढ़ते कोरोना के चलते रेलवे ने 12 ट्रेनों को किया रद्द
डॉ सुरेंद्र यादव ने बताया कि नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका शहर में कुछ महिलाओं के बाजार से सामान खरीदने की खबरें सामने आ रही हैं. डॉ. सुरेंद्र यादव ने अपील करते हुए कहा कि लोग भीड़भाड़ वाले बाजार में खरीदारी करने से बचें.
ये भी पढ़ें: अंबाला में कोरोना से हालात बिगड़े तो मिलिट्री हॉस्पिटल भी है तैयार- स्वास्थ्य विभाग