नूंह: किसानों के लिए बेमौसम बरसात किसी वरदान से कम नहीं है. बरसात से गेहूं, सरसों के अलावा चना-मसूर इत्यादि फसलों को खासा लाभ होने की उम्मीद है.
वैसे तो जिन इलाकों में बरसात हुई है, वहां सभी किसानों को बरसात से लाभ हुआ है लेकिन नूंह जिले के नगीना खंड के अलावा खासकर उन गांवों के लिए ये बरसात बेहद कारगर है जहां सिंचाई के साधन पर्याप्त नहीं हैं. नूंह जिले में नहरी पानी कम है तो ट्यूबवेल का पानी भी गहरा और खारा होने की वजह से किसान बरसात के ऊपर ही आधारित है.
रविवार इलाके में उस समय बरसात हुई जब किसान रात्रि के समय गहरी नींद में सोया हुआ था. पिनगवां तथा पुन्हाना खंड के अलावा नगीना खंड और फिरोजपुर झिरका खंड में ठीक - ठाक बरसात हुई. जिससे किसानों की बांछें खिल गईं.
नूंह, इंडरी तथा तावडू खंड में बरसात बेहद कम रही. हालांकि शनिवार को आसमान पर बादल छाए रहे और हल्की-हल्की बूंदे आसमान से गिरती रहीं. बरसात से न केवल किसान को लाभ हुआ है, बल्कि ठंड एक बार फिर से लौट आई है.
ये भी पढ़ें- नशे के मामले में सबसे आगे निकला सिरसा जिला, देखिए ये रिपोर्ट