नूंह: फिरोजपुर झिरका उपमंडल में बिजली विभाग के कर्मचारियों की पिटाई का मामला सामने आया है. बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली चोरी को रोकने के लिए गए हुए थे. इस पिटाई के खिलाफ विभाग के कर्मचारियों ने अपना विरोध-प्रदर्शन किया.
शेखपुर में बिजली विभाग के कर्मचियों की पिटाई
दरअसल शेखपुर गांव में बिजली विभाग की टीम बिजली चोरी को रोकने के लिए गई हुई थी. ग्रामीणों ने न केवल पिटाई की बल्कि कर्मचारियों के मोबाइल और सोने की अंगूठी तक छीन ली. हद तो तब हो गई जब बिजली विभाग के कर्मचारियों की गाड़ियों का भी ग्रामीण पीछा करने लगे. लेकिन जैसे-तैसे कर्मचारी अपनी जान बचाकर वहां से भागने में सफल हुए.
बिजली चोरी को रोकने गए थे कर्मचारी
जब बिजली विभाग के कर्मचारी गुस्साए होकर एकजुट होने लगे तो पुलिस विभाग ने एफआईआर दर्ज की, जिसमें पांच नामजद सहित 10-15 अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज की गई है. इस घटना से बिजली विभाग के कर्मचारियों में रोष है और नगीना बिजली घर कर्मचारियों ने इस घटना के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की.
जल्द गिरफ्तारी की मांग
बिजली विभाग के कर्मचारी आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी चाहते है. जबतक गिरफ्तारी नहीं होती तबतक कामकाज शुरू नहीं किया जाएगा. बिजली विभाग के एसडीओ समीम अहमद ने पत्रकारों को बताया कि यह उनके कर्मचारियों की पिटाई नहीं हुई बल्कि उनकी पिटाई हुई है.
ये भी जाने- भारतीय सेना के लिए 'जवानों की फैक्ट्री' रेवाड़ी, हर साल देश को देता है हजारों सैनिक
इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता से भी बातचीत हुई है, उन्होंने कहा कि जल्दी ही इस मामले को लेकर एसएचओ, डीएसपी, एसपी से बिजली विभाग के अधिकारी मिलेंगे और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कराने के बाद ही दम लेंगे.