ETV Bharat / state

आइशर कैंटर से 15 गाय बरामद, गो तस्कर खाएंगे अब जेल की हवा - hard news

गोकशी के लिए राजस्थान ले जाए जा रहे गोधन को नूंह सीआईए पुलिस ने गो तस्करों के चंगुल से छुड़ा लिया. पुलिस ने इस मामले में तीन गो तस्करों को गिरफ्तार करने में भी कामयाबी हासिल की है.

गिरफ्त में गो तस्कर
author img

By

Published : Feb 16, 2019, 8:29 PM IST

नूंह: गोकशी के लिए राजस्थान ले जाए जा रहे गोधन को नूंह सीआईए पुलिस ने गो तस्करों के चंगुल से छुड़ा लिया. पुलिस ने इस मामले में तीन गोतस्करों को गिरफ्तार करने में भी कामयाबी हासिल की है.

cow smuggler
गिरफ्त में गो तस्कर
undefined


मिली जानकारी के मुताबिक तस्करों से आइशर केंटर (एचआर-74ए-9224) बरामद कर गोधन को संगेल गोशाला में छोड़ दिया गया है. आपको बता दें कि आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें भोंडसी जेल भेज दिया गया.

गिरफ्त में गो तस्कर
undefined

तीनों गोतस्करों की पहचान साबिर पुत्र कमरूद्दीन गांव ढाणा, हन्ना पुत्र लियाकत गांव अगोन व आबिद पुत्र अख्तर गांव मूलथान के रूप में हुई है. तीनों गोतस्कर लंबे समय से गोतस्करी के धंधे में शामिल थे.

नूंह: गोकशी के लिए राजस्थान ले जाए जा रहे गोधन को नूंह सीआईए पुलिस ने गो तस्करों के चंगुल से छुड़ा लिया. पुलिस ने इस मामले में तीन गोतस्करों को गिरफ्तार करने में भी कामयाबी हासिल की है.

cow smuggler
गिरफ्त में गो तस्कर
undefined


मिली जानकारी के मुताबिक तस्करों से आइशर केंटर (एचआर-74ए-9224) बरामद कर गोधन को संगेल गोशाला में छोड़ दिया गया है. आपको बता दें कि आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें भोंडसी जेल भेज दिया गया.

गिरफ्त में गो तस्कर
undefined

तीनों गोतस्करों की पहचान साबिर पुत्र कमरूद्दीन गांव ढाणा, हन्ना पुत्र लियाकत गांव अगोन व आबिद पुत्र अख्तर गांव मूलथान के रूप में हुई है. तीनों गोतस्कर लंबे समय से गोतस्करी के धंधे में शामिल थे.


---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Sat 16 Feb, 2019, 17:10
Subject: Fwd: R_HR_ cow taskar _ aaropi _ arrest _ MEWAT _ 16-02-19 _ script & story 2 k
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>



---------- Forwarded message ---------
From: Kasim Khan <kasim.khan.mewat@gmail.com>
Date: Sat 16 Feb, 2019, 15:09
Subject: R_HR_ cow taskar _ aaropi _ arrest _ MEWAT _ 16-02-19 _ script & story 2 k
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>


 tv news mewat 

sir file ftp par bhej di hai ji , , 



संवाददाता नूंह मेवात। 

स्टोरी ;-  आइशर केंटर से 15 गाय बरामद, तीन गोतस्कर भी गिरफ्तार

गोकशी के लिए राजस्थान ले जा रहे गोधन को नूंह सीआईए पुलिस ने गोतस्करों के चंगुल से छुड़ा लिया। पुलिस ने इस मामले में तीन गोतस्करों को गिरफ्तार करने में भी कामयाबी हासिल की है। तस्करों से आइशर केंटर (एचआर-74ए-9224) बरामद कर गोधन को संगेल गोशाला में छोड़ दिया। आरोपियों को शनिवार कोर्ट में पेश किया। जहां से भौंडसी जेल भेज दिया। मामला 15 फरवरी की शाम पांच बजे का है। नूंह अनाजमंडी स्थित स्पेशल स्टाफ-1 के अमरसिंह को सूचना को सूचना मिली कि होडल रोड की ओर गोतस्कर आइशर केंटर में गोधन भरकर तावडू रोड होते हुए राजस्थान के चुहड़पुर गांव ले जा रहे है। सूचना मिलते ही सीआइए टीम से अमरसिंह, बाबूराम, महेंद्र, सतपाल, दीपचंद सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने तावडू रोड स्थित सौंख गांव के बस स्टैंड पर नाका लगा दिया। इस दौरान नूंह की ओर से आ रहे आइशर केंटर को रूकवाकर तीन गोतस्करों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। आइशर केंटर में जांच के दौरान पुलिस ने 15 गाय बरामद की। पुलिस ने गोधन को गोशाला में भिजवा दिया। आइशर केंटर जब्त कर गोतस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। तीनों गोतस्करों की पहचान साबिर पुऋ कमरूद्दीन गांव ढाण, हन्ना पुत्र लियाकत गांव अगोन व आबिद पुत्र अख्तर गांव मूलथान के रूप में हुई है। तीनों गोतस्कर लंबे समय से गोतस्करी के धंधे में शामिल थे। 

एएसआई मुकेश फौगाट, जांच अधिकारी नूंह सीआइए-1 ने बताया कि शुक्रवार शाम तीन गोतस्कर गिरफ्तार आइशर केंटर से 15 गाय बरामद की। तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को भौंडसी जेल भेज दिया। 

बाइट ;- एएसआई मुकेश फौगाट, जांच अधिकारी नूंह सीआइए-1 

संवाददाता कासिम खान नूंह मेवात। 

          Thanks & Regards ---

           Kasim Khan Mewat

           Mob.+919416103259, +91 9050976800


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.