नूंह: गोकशी के लिए राजस्थान ले जाए जा रहे गोधन को नूंह सीआईए पुलिस ने गो तस्करों के चंगुल से छुड़ा लिया. पुलिस ने इस मामले में तीन गोतस्करों को गिरफ्तार करने में भी कामयाबी हासिल की है.
मिली जानकारी के मुताबिक तस्करों से आइशर केंटर (एचआर-74ए-9224) बरामद कर गोधन को संगेल गोशाला में छोड़ दिया गया है. आपको बता दें कि आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें भोंडसी जेल भेज दिया गया.
तीनों गोतस्करों की पहचान साबिर पुत्र कमरूद्दीन गांव ढाणा, हन्ना पुत्र लियाकत गांव अगोन व आबिद पुत्र अख्तर गांव मूलथान के रूप में हुई है. तीनों गोतस्कर लंबे समय से गोतस्करी के धंधे में शामिल थे.