नूंहः पिनगवां पुलिस ने कस्बे की ईदगाह के पास से पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से करीब तीन हजार रुपये की नकदी बरामद की है. पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है. हालांकि सभी जुआरियों को जमानत मिल गई.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक पिनगवां पुलिस को सूचना मिली कि कस्बे की ईदगाह के पास कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं. ऐसे में अगर समय पर पुलिस यहां पहुंचकर रेड करे तो उन्हें आसानी से पकड़ा जा सकता है. सूचना मिलते ही पिनगवां पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बदमाशों को दर दबोचा. आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाया गया. जहां से उनसे 3हजार 2सौ रूपये बरामद किए गए.
आरोपियों की पहचान
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान आरिफ, रॉबिन, साकिर, सलीम, वजीर के रूप में हुई है. सभी आरोपी नूंह के ही रहने वाले हैं. एसएचओ चंद्रभान ने बताया कि जुआ खेलने वाले लोगों से सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने बताया कि दिशा निर्देशानुसार जुआरियों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. थाना क्षेत्र अंतर्गत किसी भी गांव - शहर में जुआ, सट्टा खेलने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः फरीदाबाद में अभी शांति! सोशल साइट्स पर उग्र प्रदर्शनों की खबरें निकली अफवाह
बता दें कि प्रदेश में लगातार बढ़ रहे क्राइम ग्राफ पर अंकुश लगाने के लिए हरियाणा पुलिस तरह-तरह की मुहिम चला रही है. इन मुहिमों के तहत शराब, जुआ, चोरी, लूट जैसी घटनाओं पर नजर रखी जा रही है. इसी मुहिम के तहत शुक्रवार को पिनगवां पुलिस ने जुआरियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है.