ETV Bharat / state

पिनगवां पंचायत समिति के चेयरमैन बने रफीक तेड़, साहिब कलाम चुने गए वाइस चेयरमैन - पिनगवां पंचायत समिति के चेयरमैन बने रफीक तेड़

नूंह जिले की पंचायत समिति पिनगवां (pinangwan panchayat samiti) के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव सोमवार को सम्पन्न हो गया. ईवीएम से हुए चुनाव में रफीक तेड़ चेयरमैन और साहिब कलाम वाइस चेयरमैन चुने गए.

pinangwan panchayat samiti chairman pinangwan in nuh
pinangwan panchayat samiti chairman : पिनगवां पंचायत समिति के चेयरमैन बने रफीक तेड़, साहिब कलाम चुने गए वाइस चेयरमैन
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 6:55 PM IST

पंचायत समिति पिनगवां के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव सम्पन्न.

नूंह : पंचायत समिति पिनगवां (pinangwan in nuh) के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव सोमवार को सम्पन्न हो गया. रफीक तेड़ को चेयरमैन (pinangwan panchayat samiti chairman) और साहिब कलाम को वाइस चेयरमैन चुना गया. इससे पहले यह चुनाव दो बार स्थगित हो गए थे. पिनगवां के बीडीपीओ कार्यालय में ईवीएम मशीन के जरिए मतदान हुआ था, जिसमें सभी 28 पंचायत समिति सदस्यों ने मतदान किया. पंचायत समिति पिनगवां में पहली बार चेयरमैन चुना गया है. गौरतलब है कि कुछ साल पहले ही पिनगवां को सरकार ने ब्लॉक बनाया है. इससे पहले यह पुनहाना ब्लॉक में शामिल था.

जानकारी के अनुसार पंचायत समिति पिनगवां के चेयरमैन पद के लिए रफीक तेड़ तथा असलम बुबलहेडी ने नामांकन दाखिल किया था. दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला रहा, हालांकि रफीक तेड़ विजयी रहे. रफीक तेड़ को 15 तथा असलम बुबलहेडी को 13 वोट मिले. वहीं साहिब कलाम खानपुर घाटी वाइस चेयरमैन चुने गए. वाइस चेयरमैन पद के लिए कुल पांच नामांकन दाखिल हुए थे. जिनमें से साहिब कलाम को 12 वोट मिले और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी को 8 वोट मिले. साहिब कलाम ने बड़े अंतर से जीत ​हासिल की.

pinangwan panchayat samiti chairman pinangwan in nuh
रफीक तेड़ को चेयरमैन और साहिब कलाम को वाइस चेयरमैन चुना गया.

साहिब कलाम चेयरमैन का चुनाव हारे असलम बुबलहेडी गुट से संबंध रखते हैं, जबकि वाइस चेयरमैन का चुनाव चेयरमैन रफीक गुट के सदस्यों को गंवाना पड़ा है. इस चुनाव में एक पक्ष चेयरमैन और दूसरा पक्ष वाइस चेयरमैन का चुनाव जीतने में सफल रहा. चुनाव जीतने के बाद समर्थकों ने मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया. पुनगवां पंचायत समिति के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव 24 दिसंबर को होना था. उसके बाद चुनाव की तिथि 28 दिसंबर को घोषित की गई. कोरम पूरा नहीं होने तथा दूसरी बार एसडीएम मनीषा शर्मा की तबीयत अचानक खराब होने के चलते चुनाव टालना पड़ा. आखिरकार 2 जनवरी को चुनाव सम्पन्न हो गया.

pinangwan panchayat samiti chairman pinangwan in nuh
चेयरमैन पद के लिए रफीक तेड़ तथा असलम बुबलहेडी के बीच कड़ा मुकाबला रहा.

पढ़ें: हरियाणा में बेरोजगारी दर देश में सबसे अधिक, हर वर्ष हो कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट- किरण चौधरी

भाजपा ने भाजपा को हराया! पंचायत समिति पिनगवां के चेयरमैन का चुनाव लड़ रहे रफीक तेड़ तथा असलम बुबलहेड़ी दोनों ही भाजपा में चले गए. सबसे पहले रफीक तेड़ भाजपा नेताओं की मदद से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ से मिले. वे भाजपा में शामिल हो गए. उसके बाद असलम बुबलहेड़ी ने भी कुछ भाजपा नेताओं की मदद से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ से मुलाकात की. वे भी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए. इससे यह चुनाव रोचक मोड़ पर पहुंच गया. इस चुनाव की चर्चा पूरे जिले में होने लगी. क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा था, जब एक ही पार्टी के दो कार्यकर्ता चेयरमैन चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हो. दोनों ही गुट के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशी को जिताने की कोशिश की, लेकिन बाजी रफीक तेड़ के हाथ लगी.

पढ़ें: फिर स्थगित हुआ पंचायत समिति पिनगवां चेयरमैन पद का चुनाव, SDM की अचानक बिगड़ी तबीयत

पंचायत समिति पिनगवां के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव सम्पन्न.

नूंह : पंचायत समिति पिनगवां (pinangwan in nuh) के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव सोमवार को सम्पन्न हो गया. रफीक तेड़ को चेयरमैन (pinangwan panchayat samiti chairman) और साहिब कलाम को वाइस चेयरमैन चुना गया. इससे पहले यह चुनाव दो बार स्थगित हो गए थे. पिनगवां के बीडीपीओ कार्यालय में ईवीएम मशीन के जरिए मतदान हुआ था, जिसमें सभी 28 पंचायत समिति सदस्यों ने मतदान किया. पंचायत समिति पिनगवां में पहली बार चेयरमैन चुना गया है. गौरतलब है कि कुछ साल पहले ही पिनगवां को सरकार ने ब्लॉक बनाया है. इससे पहले यह पुनहाना ब्लॉक में शामिल था.

जानकारी के अनुसार पंचायत समिति पिनगवां के चेयरमैन पद के लिए रफीक तेड़ तथा असलम बुबलहेडी ने नामांकन दाखिल किया था. दोनों उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला रहा, हालांकि रफीक तेड़ विजयी रहे. रफीक तेड़ को 15 तथा असलम बुबलहेडी को 13 वोट मिले. वहीं साहिब कलाम खानपुर घाटी वाइस चेयरमैन चुने गए. वाइस चेयरमैन पद के लिए कुल पांच नामांकन दाखिल हुए थे. जिनमें से साहिब कलाम को 12 वोट मिले और उनके निकटतम प्रतिद्वंदी को 8 वोट मिले. साहिब कलाम ने बड़े अंतर से जीत ​हासिल की.

pinangwan panchayat samiti chairman pinangwan in nuh
रफीक तेड़ को चेयरमैन और साहिब कलाम को वाइस चेयरमैन चुना गया.

साहिब कलाम चेयरमैन का चुनाव हारे असलम बुबलहेडी गुट से संबंध रखते हैं, जबकि वाइस चेयरमैन का चुनाव चेयरमैन रफीक गुट के सदस्यों को गंवाना पड़ा है. इस चुनाव में एक पक्ष चेयरमैन और दूसरा पक्ष वाइस चेयरमैन का चुनाव जीतने में सफल रहा. चुनाव जीतने के बाद समर्थकों ने मिठाइयां बांटी और आतिशबाजी कर अपनी खुशी का इजहार किया. पुनगवां पंचायत समिति के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव 24 दिसंबर को होना था. उसके बाद चुनाव की तिथि 28 दिसंबर को घोषित की गई. कोरम पूरा नहीं होने तथा दूसरी बार एसडीएम मनीषा शर्मा की तबीयत अचानक खराब होने के चलते चुनाव टालना पड़ा. आखिरकार 2 जनवरी को चुनाव सम्पन्न हो गया.

pinangwan panchayat samiti chairman pinangwan in nuh
चेयरमैन पद के लिए रफीक तेड़ तथा असलम बुबलहेडी के बीच कड़ा मुकाबला रहा.

पढ़ें: हरियाणा में बेरोजगारी दर देश में सबसे अधिक, हर वर्ष हो कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट- किरण चौधरी

भाजपा ने भाजपा को हराया! पंचायत समिति पिनगवां के चेयरमैन का चुनाव लड़ रहे रफीक तेड़ तथा असलम बुबलहेड़ी दोनों ही भाजपा में चले गए. सबसे पहले रफीक तेड़ भाजपा नेताओं की मदद से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ से मिले. वे भाजपा में शामिल हो गए. उसके बाद असलम बुबलहेड़ी ने भी कुछ भाजपा नेताओं की मदद से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ से मुलाकात की. वे भी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए. इससे यह चुनाव रोचक मोड़ पर पहुंच गया. इस चुनाव की चर्चा पूरे जिले में होने लगी. क्योंकि ऐसा पहली बार हो रहा था, जब एक ही पार्टी के दो कार्यकर्ता चेयरमैन चुनाव में एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हो. दोनों ही गुट के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशी को जिताने की कोशिश की, लेकिन बाजी रफीक तेड़ के हाथ लगी.

पढ़ें: फिर स्थगित हुआ पंचायत समिति पिनगवां चेयरमैन पद का चुनाव, SDM की अचानक बिगड़ी तबीयत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.