नूंह: जिले में बुधवार को झमाझम बारिश होने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली. वहीं किसानों के चेहरे भी खिल गए. बारिश ने गर्मी के मौसम में किसानों को बड़ी राहत देने का काम किया है. काफी दिनों से बारिश नहीं होने के चलते को फसले सूखने लगी थी. वहीं आज हुई झमाझम बारिश ने ज्वार, बाजरे की फसल में जान फूंकने का काम किया है.
बुधवार को तेज हवाओं के साथ झमाझम बरिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी. घरों पर रहना मुश्किल हो रहा था. आज हुई बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है.
ये भी पढ़ें: 'ना उम्मीदवार मायने रखता है ना सिंबल, प्रदेश सरकार के काम पर वोट डालेगी जनता'
बता दें कि इस साल बारिश कम होने के चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि बारिश नहीं होने के कारण उनकी फसलें सूखने लगी थी. वहीं आज हुई भारी बारिश से उनकी फसलों को राहत मिलेगी.