नूंह: जिले में सम्पन्न हुए पंचायत चुनावों (Panchayat elections in Nuh) की मतगणना को लेकर पुलिस ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं. पुलिस ने 6 जगह बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के लिए डीएसपी तथा इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों की अगुवाई में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.
एसपी वरुण सिंगला ने कहा कि मतगणना के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अधिकारियों-कर्मचारियों सहित 1200 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जिसमें एसपीओ, होमगार्ड व पुलिस के जवान शामिल हैं. एसपी ने शनिवार को सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने सभी उम्मीदवारों के साथ बैठक कर निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए.
उन्होंने चुनाव परिणाम के बाद किसी तरह के जुलूस निकालने पर रोक लगाई है. बिना अनुमति के जुलूस निकालने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. (Strong security arrangements in Nuh)(Panchayat election result Nuh).
पढ़ें: दौड़ के दौरान दसवीं के छात्र की मौत, पानीपत के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल का था छात्र