ETV Bharat / state

ओवरलोड डंपर चालक ने नाकाबंदी तोड़ने की कोशिश, बाल-बाल बचे पुलिस अधिकारी

author img

By

Published : Apr 12, 2022, 2:08 PM IST

मंगलवार की तड़के एक ओवरलोड डंपर चालक ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) और पुलिस की नाकाबंदी तोड़ने (Overloaded dumper driver broke the blockade In Nuh) की कोशिश की. ट्रैफिक पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है.

Overloaded dumper driver broke the blockade In Nuh
Overloaded dumper driver broke the blockade In Nuh

नूंह: मंगलवार को गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर खेड़ला गांव के समीप एक ओवरलोड डंपर चालक ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) और पुलिस की नाकाबंदी तोड़ने (Overloaded dumper driver broke the blockade In Nuh ) की कोशिश की. ओवरलोड डंपर के चालक ने डंपर रोकने के बजाय पुलिस अधिकारियों पर गाड़ी पर चढ़ाने की कोशिश की. आरटीए व पुलिस के जवान डंपर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. घटना के बादडंपर चालक मौके से फरार हो गया. ट्रैफिक पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है.

ट्रैफिक थाना एसएचओ श्योरण लाल ने कहा की आरटीओ तथा माइनिंग विभाग के अधिकारियों को अवैध डंपर के खिलाफ चालान काटने के बारे में सूचना दे दी गई थी. जिसको देखते हुए मंगलवार को पुलिस और आरटीओ टीम ने चेकिंग अभियान चलाया गया था. उन्होंने कहा कि एक डंपर गाड़ी को पुलिस ने रुकवाने की कोशिश की थी, जिसमें पत्थर का सामान भरा हुआ था. पुलिस ने पत्थरों से भरे डंपर चालक को रुकने का इशारा किया. चालक ने रोकने की बजाय आरटीए कर्मचारियों को कुचलने का प्रयास किया, जिससे वह बाल-बाल बच गए.

आरटीए टीम ने नूंह के खेड़ला गांव पर तैनात ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी और पीछा शुरू कर दिया. चालक ने हाईवे पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी को तोड़ दिया और मौके से फरार हो गया. आरटीए टीम ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया और पुलिस अधिकारियों की शिकायत पर डंपर चालक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व टक्कर मारने सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है. श्योरण लाल एसएचओ ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि पुलिस चालान काटने के लिए ही कार्रवाई नहीं करती है बल्कि अगर इंसान दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर चले, चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का इस्तेमाल करे, साथ ही अन्य ट्रैफिक नियमों का पालन करें तो उसकी जान भी बच सकती है.

बता दें कि ठीक इसी तरह बीते माह सलम्बा गांव के पास एक डंपर ने कई वाहनों को अपनी चपेट में लिया था. जिसकी वजह से 2 लोगों की जान चली गई थी और करीब 13 लोग इस हादसे में घायल हुए थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कई घंटे तक गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग जमकर प्रदर्शन किया था. अभी तक इस मामले में भी जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को डीसी रेट की सरकारी नौकरी नहीं दी है और ना ही किसी प्रकार की कोई आर्थिक मदद की है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

नूंह: मंगलवार को गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए पर खेड़ला गांव के समीप एक ओवरलोड डंपर चालक ने क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) और पुलिस की नाकाबंदी तोड़ने (Overloaded dumper driver broke the blockade In Nuh ) की कोशिश की. ओवरलोड डंपर के चालक ने डंपर रोकने के बजाय पुलिस अधिकारियों पर गाड़ी पर चढ़ाने की कोशिश की. आरटीए व पुलिस के जवान डंपर की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए. घटना के बादडंपर चालक मौके से फरार हो गया. ट्रैफिक पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है.

ट्रैफिक थाना एसएचओ श्योरण लाल ने कहा की आरटीओ तथा माइनिंग विभाग के अधिकारियों को अवैध डंपर के खिलाफ चालान काटने के बारे में सूचना दे दी गई थी. जिसको देखते हुए मंगलवार को पुलिस और आरटीओ टीम ने चेकिंग अभियान चलाया गया था. उन्होंने कहा कि एक डंपर गाड़ी को पुलिस ने रुकवाने की कोशिश की थी, जिसमें पत्थर का सामान भरा हुआ था. पुलिस ने पत्थरों से भरे डंपर चालक को रुकने का इशारा किया. चालक ने रोकने की बजाय आरटीए कर्मचारियों को कुचलने का प्रयास किया, जिससे वह बाल-बाल बच गए.

आरटीए टीम ने नूंह के खेड़ला गांव पर तैनात ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी और पीछा शुरू कर दिया. चालक ने हाईवे पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी को तोड़ दिया और मौके से फरार हो गया. आरटीए टीम ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया और पुलिस अधिकारियों की शिकायत पर डंपर चालक के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने व टक्कर मारने सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है. श्योरण लाल एसएचओ ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि पुलिस चालान काटने के लिए ही कार्रवाई नहीं करती है बल्कि अगर इंसान दो पहिया वाहन पर हेलमेट लगाकर चले, चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का इस्तेमाल करे, साथ ही अन्य ट्रैफिक नियमों का पालन करें तो उसकी जान भी बच सकती है.

बता दें कि ठीक इसी तरह बीते माह सलम्बा गांव के पास एक डंपर ने कई वाहनों को अपनी चपेट में लिया था. जिसकी वजह से 2 लोगों की जान चली गई थी और करीब 13 लोग इस हादसे में घायल हुए थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कई घंटे तक गुरुग्राम अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग जमकर प्रदर्शन किया था. अभी तक इस मामले में भी जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को डीसी रेट की सरकारी नौकरी नहीं दी है और ना ही किसी प्रकार की कोई आर्थिक मदद की है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.