नूंह: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. जिले की तीनों विधानसभाओं में चुनाव प्रचार करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला नूंह पहुंचे और यहां लोगों से वोट की अपील की.
हरियाणा के हर युवा को मिलेगी नौकरी
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए ओपी चौटाला ने कहा कि जब मेरी सरकार बनी थी तो मैंने हरियाणा के 36 सौ युवाओं को नौकरी दी थी जिसकी वजह से मुझे 10 साल की सजा हुई. इस बार सरकार बनी तो हरियाणा के हर पढ़े लिखे युवा को नौकरी दूंगा चाहे इसके लिए मुझे फांसी क्यों न चढ़ना पड़े.
2 दिन बाद जेल में ओपी चौटाला
ओपी चौटाला ने कहा कि उन्होंने कहा कि 2 दिन बाद मुझे जेल जाना पड़ेगा यदि हरियाणा में इंडियन नेशनल लोक दल की सरकार आप लोग बनाते हो तो आपकी पुश्तों का जुगाड़ कर दूंगा.
ये भी पढ़ें:-अशोक तंवर का हुड्डा पर तंज, कहा-हरियाणा कांग्रेस में महाभारत पुत्र मोह में हुई है
'स्वार्थ के लिए बीजेपी में शामिल नेता'
ओम प्रकाश चौटाला ने नूंह के सालाहेड़ी गांव में एक जनसभा को संबोधित किया. लोगों को संबोधित करते हुए ओपी चौटाला ने कहा कि मेवात इनेलो का गढ़ रहा है लेकिन आज कुछ स्वार्थी नेता अपना स्वार्थ निकालकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. मुझे इस बात का बहुत अफसोस है कि मेवात की जनता ऐसे नेताओं का साथ दे रही है जो अपनी स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-कैथल: बीजेपी प्रत्याशी लीलाराम गुर्जर की फिसली जुबान, प्रचार के दौरान इनेलो के लिए मांगे वोट!