नूंह: रविवार को हरियाणा के नूंह जिले की पहाड़ियों में बुजुर्ग का शव मिलने से सनसनी फैल गई. तावडू उपमंडल के रंगाला गांव के पहाड़ में बुजुर्ग का शव मिला है. बुजुर्ग की पहचान जगमाल के रूप में हुई है. जो नूंह के ही रंगाला गांव का निवासी बताया जा रहा है. परिजनों के मुताबिक कई दिनों से जगमाल लापता था. जिसका शव पहाड़ियों में मिला है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जगमाल के शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा.
परिजनों ने जगमाल की हत्या की आशंका जताई है. जगमाल के परिजनों ने बताया कि वो कई दिन से लापता था. परिवार के लोग अपने स्तर पर उसकी खोजबीन में जुटे थे. रविवार सुबह 9 बजे के करीब ग्रामीणों के जरिए पता चला कि जगमाल का शव पहाड़ पर पड़ा है. शव के आसपास खून की छींटे भी हैं. परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो वो दंग रह गए. उन्होंने बताया कि कि जगमाल सांस का रोगी था. वो पहाड़ पर चढ़ने में समर्थ नहीं था.
परिजनों के मुताबिक जगमाल के शरीर पर चोट के भी निशान हैं. परिजनों ने जगमाल की हत्या की आशंका जताई है. परिजनों ने पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सूचना देने के दो घंटे बाद भी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जबकि पुलिस चौकी घटनास्थल से मात्र दो किलोमीटर की ही दूरी पर है. इस बारे में खोरी पुलिस चौकी प्रभारी ने कहा कि मामले में सभी एंगल से जांच की जा रही है.
जांच अधिकारी ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से मौत की वजह का पता चल पाएगा. बता दें कि इससे पहले नूंह की पहाड़ियों में बिजली के टावर पर प्रेमी-प्रेमिका का शव मिला था. अभी तक ये गुत्थी सुलझी भी नहीं थी कि तावडू के रंगाला गांव में पहाड़ पर बुजुर्ग का शव मिला है. पुलिस दोनों ही मामलों में जांच में जुटी है. मामले में जो भी दोषी होगा. उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.