नूंह: हरियाणा के नूंह जिले में हुई हिंसा फिरोजपुर झिरका के कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस ने मामन खान को अदालत में पेश करके दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. रविवार को उनका पुलिस रिमांड पूरा हो रहा है. शनिवार को उनके अधिवक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर के खिलाफ नगीना थाने में जो 149 नंबर फिर दर्ज की गई है, उसमें उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. मोबाइल कोर्ट को उसी समय सौंप दिया गया था.
मामन खान की गिरफ्तारी राजनीतिक- वकीलों के मुताबिक पुलिस का कहना है कि उनके मोबाइल से फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप इत्यादि पर जो मैसेज थे, उनको रिकवर करना है. वकीलों ने कहा कि इस मामले की जांच चल रही है. उनके अनुसार कोई एविडेंस मामन खान एमएलए के खिलाफ नहीं है. ये पूरी तरह से राजनीतिक मामला है. उनका इस हिंसा से कोई लेना देना नहीं है. रविवार को उनको अदालत में पेश किया जाएगा, अभी जांच चल रही है इसलिए कुछ भी खुलासा इस मामले में पुलिस को करना है.
ये भी पढ़ें- Nuh Violence Update: कांग्रेस विधायक मामन खान को दो दिन की पुलिस रिमांड, जिले में धारा-144 लागू
विधायक से कुछ रिकवर नहीं करना है- मामन खान के वकीलों ने कहा कि कोई रिकवरी उस समय भी नहीं हुई थी और ना ही रिमाइंड के दौरान पुलिस को कुछ रिकवर करना है. इसके अलावा खलील अहमद एडवोकेट ने कहा कि इस मामले में पहले ही दो लोगों की जमानत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अब पुलिस उनके खिलाफ क्या सबूत पेश रविवार को कर पाती है, यह देखने की बात है.
मामन खान की गिरफ्तारी गैरकानूनी- चार्जशीट को लेकर वकीलों ने कहा कि विधायक मामन खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. धाराएं ऐसी हैं, ना तो आगजनी में एमएलए मौजूद थे और ना ही मौके पर मौजूद थे. जहां लूटपाट होती है, वहां इस प्रकार की धारा लगाई जाती हैं. सरकार ने मास्टरमाइंड शब्द का इस्तेमाल किया है, ये बेहूदा शब्द है. रमजान चौधरी ने कहा कि गैरकानूनी तरीके से मामन खान विधायक को गिरफ्तार किया गया है. सरकार की जो नूंह हिंसा में किरकिरी हुई, उसके चलते विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाया गया है.