नूंह हिंसा के बाद अब कई चौकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं. खबर है कि उपद्रवियों ने 31 जुलाई 2023 को हिंसा के दौरान जज की गाड़ी पर भी पथराव किया था. जिसके बाद जज उनकी बेटी और गनमैन ने बस स्टैंड की वर्कशॉप में छिपकर अपनी जान बचाई. बताया जा रहा है कि जिस वक्त उपद्रवियों ने ACJM की गाड़ी पर हमला किया. जब गाड़ी में महिला जज, उनकी तीन साल की बेटी और गनमैन मौजूद था.
खबर है कि किसी तरह वो बस स्टैंड की वर्क शॉप में छिपकर बैठ गए और अपनी जान बचाई. नूंह न्यायालय में तैनात वकील की शिकायत पर पुलिस ने उपद्रवियों पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस को दी शिकायत में वकील टेकचंद ने बताया कि 31 जुलाई को दोपहर एक बजे जज, उनकी तीन साल की बेटी और गनमैन गाड़ी में सवार होकर मेडिकल कॉलेज नल्हड़ दवाई लेने गए थे. जब वो दवाई लेकर वापस आ रहे थे. तब भीड़ ने उनकी कार पर हमला कर दिया.
वकील ने बताया कि दिल्ली अलवर रोड पर 100-150 लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. उन्होंने अचानक पथराव और आगजनी शुरू कर दी. उपद्रवियों ने गोलियां भी चलाई. इस दौरान जज की गाड़ी पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया. जिसके बाद सभी कार से उतरकर अपनी जान बचाने के लिए पुराना बस स्टैंड की वर्कशॉप में छिप गए. बाद में वकीलों की मदद से वो लोग बाहर निकले. बाद में उन्होंने देखा तो पता चला कि जज की गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी थी. इस मामले में नूंह पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.