नूंह: हरियाणा के गांव में तेजी से कोरोना फैल रहा है. ऐसे में जहां हरियाणा सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए कई तरह के फैसले लिए गए हैं. वहीं दूसरी तरफ कोरोना की वजह से ग्रामीणों में खौफ का माहौल है.
नूंह के ग्रामीणों की मानें तो कोरोना उनके गांव तक पहुंच चुका है. ऐसे में उन्हें कोरोना से बहुत डर लग रहा है. उन्होंने सरकार से गांवों में टीकाकरण करने और दूसरी जरूरी दवाइयां गांवों के अस्पतालों और कोविड सेंटरों में उपलब्ध कराने की मांग की है.
ये भी पढ़िए: 14 मई से चंडीगढ़ में शुरू होगा 18-44 साल वालों का वैक्सीनेशन, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन
वहीं डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से गांवों में फैल रहा है. अगर कोरोना से एक व्यक्ति संक्रमित होता है तो वो 30 लोगों में संक्रमण फैला सकता है, इसलिए टीकाकरण ही इसका बचाव है. हरियाणा सरकार ने 18 वर्ष आयु से ऊपर के सभी व्यक्तियों के लिए टीकाकरण बिल्कुल फ्री किया है. लिहाजा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीका जरूर लगाएं.
ये भी पढ़िए: शर्मसार इंसानियत! 90 साल की बुजुर्ग को बहू और पोते ने घर से निकाला, मारपीट का भी आरोप
डिप्टी सिविल सर्जन ने कहा कि अगर टीकाकरण कराया है तो भी व्यक्ति संक्रमित हो जाता है, लेकिन टीका लगाने के बाद संक्रमित होने का खतरा कम हो जाता है.