नूंह: जिले में बिजली ट्रांसफार्मर से छात्र के झुलसने का मामला सामने आया है. बता दें कि पिनगवां थाना क्षेत्र के तेड़ गांव में बिजली का करंट लगने से छात्र झुलस गया है.पीड़ित परिवार ने बिजली विभाग के अधिकारियों और बिजली ट्रांसफार्मर लगवाने वाले ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस विभाग को शिकायत दे दी है.
पीड़ित परिवार ने बिजली विभाग के आला अधिकारियों से ट्रांसफार्मर को दूसरी जगह रखवाने की गुहार लगाई है. साथ ही कहा है कि अगर पुलिस तथा बिजली विभाग ने त्वरित कार्रवाई नहीं की तो अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद: बिजली का करंट लगने से युवक का शरीर बुरी तरह झुलसा
जानकारी के मुताबिक नदीम पुत्र सद्दाम निवासी तेड़ मिडिल स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र है.एक-दो दिन पहले जब छात्र स्कूल की चारदीवारी के समीप से गुजर रहा था. तभी वहां रखे गए ट्रांसफार्मर के करंट से झुलसा गया. बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा ले जाया गया. उसके बाद उसकी नाजुक हालत के चलते नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया.
डॉक्टरों ने छात्र को 2 दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी.लेकिन घर पहुंचते ही फिर छात्र की तबीयत खराब होने लगी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए अलवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया है.जहां छात्र मौत और जिंदगी की जंग लड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: पानीपत में बिजली का करंट लगने से युवक की मौत