ETV Bharat / state

पुराने मामलों को निपटाने के लिए नूंह एसपी ने ली बैठक - Nuh SP held a meeting to deal with old cases

एसपी नरेंद्र सिंह का प्रयास है कि नूंह जिले में अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाई जाए. साथ ही जो मुकदमे में तेजी से निपटान नहीं हो पा रहा है. उनका प्राथमिकता के आधार पर निपटान किया जाए.

Nuh SP held a meeting to deal with old cases
पुराने मामलों को निपटाने के लिए नूंह एसपी ने ली बैठक
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 11:09 AM IST

नूंह: जिले के पुलिस थानों में पिछले कई सालों से लंबित पड़े मुकदमों के निपटान में तेजी लाने के लिए पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारणिया ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में जिले के सभी डीएसपी ,थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी तथा सीआईए स्टाफ के अधिकारियों की बैठक ली.

एसपी नरेंद्र सिंह का प्रयास है कि नूंह जिले में अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाई जाए. साथ ही जो मुकदमे में तेजी से निपटान नहीं हो पा रहा है. उनका प्राथमिकता के आधार पर निपटान किया जाए.

डीएसपी सुधीर तनेजा मुख्यालय नूह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जिले भर के तमाम चौकी प्रभारी ,थाना प्रभारी ,डीएसपी, सीआईए के प्रभारियों को बैठक में बुलाया गया है. नव वर्ष 2021 में पुलिस तेजी से सफलता की ओर बढ़ रही है.

जिले में अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसा जाए साथ ही कामकाज के साथ-साथ पुलिस के व्यवहार में भी आम लोगों से मुलाकात के दौरान नरमी देखें इस बारे में जरूर दिशा निर्देश क्राइम बैठक में दिए गए हैं. सीआईए प्रभारियों को राय दी गई है कि जिले में जो भी नामचीन, इनामी बदमाश है, उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार कर हवालात भेजा जाए.

कुल मिलाकर पुलिस अपराध व अपराधियों से निपटने तथा आमजन को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने की दिशा में पूरी तरह से प्रयासरत है. नव वर्ष 2021 के पहले सप्ताह में ही एसपी नरेंद्र सिंह ने जिले के तमाम आला अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. जल्द ही अधिकारियों को दिए गए नए दिशानिर्देश का असर फिल्ड में भी दिखाई देगा.

नूंह: जिले के पुलिस थानों में पिछले कई सालों से लंबित पड़े मुकदमों के निपटान में तेजी लाने के लिए पुलिस कप्तान नरेंद्र सिंह बिजारणिया ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में जिले के सभी डीएसपी ,थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी तथा सीआईए स्टाफ के अधिकारियों की बैठक ली.

एसपी नरेंद्र सिंह का प्रयास है कि नूंह जिले में अपराध व अपराधियों पर लगाम लगाई जाए. साथ ही जो मुकदमे में तेजी से निपटान नहीं हो पा रहा है. उनका प्राथमिकता के आधार पर निपटान किया जाए.

डीएसपी सुधीर तनेजा मुख्यालय नूह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जिले भर के तमाम चौकी प्रभारी ,थाना प्रभारी ,डीएसपी, सीआईए के प्रभारियों को बैठक में बुलाया गया है. नव वर्ष 2021 में पुलिस तेजी से सफलता की ओर बढ़ रही है.

जिले में अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसा जाए साथ ही कामकाज के साथ-साथ पुलिस के व्यवहार में भी आम लोगों से मुलाकात के दौरान नरमी देखें इस बारे में जरूर दिशा निर्देश क्राइम बैठक में दिए गए हैं. सीआईए प्रभारियों को राय दी गई है कि जिले में जो भी नामचीन, इनामी बदमाश है, उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार कर हवालात भेजा जाए.

कुल मिलाकर पुलिस अपराध व अपराधियों से निपटने तथा आमजन को बेहतर सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करने की दिशा में पूरी तरह से प्रयासरत है. नव वर्ष 2021 के पहले सप्ताह में ही एसपी नरेंद्र सिंह ने जिले के तमाम आला अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. जल्द ही अधिकारियों को दिए गए नए दिशानिर्देश का असर फिल्ड में भी दिखाई देगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.