नूंह: शिक्षा के क्षेत्र में हरियाणा के सबसे फिसड्डी जिलों में से एक नूंह, सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने में इस बार पहले पायदान पर पहुंच चुका है. शिक्षा विभाग ने जिले के अधिकारियों को तकरीबन सवा दो लाख बच्चों के दाखिला करने का लक्ष्य दिया था. शिक्षा विभाग इस लक्ष्य के आसपास पहुंच चुका है जो शिक्षा विभाग के लिए ही नहीं बल्कि इलाके के लिए भी सुकून देने वाली खबर है.
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनूप सिंह जाखड़ ने कहा कि मई और जून महीने में स्कूल की छुट्टियां थी. अभी भी स्कूल बंद हैं. शुरुआत में दाखिले कम हो रहे थे, लेकिन अब नूंह अपने दाखिले के लक्ष्य तक पहुंचने ही वाला है. उन्होंने कहा कि अध्यापकों की मेहनत से अब तक 2 लाख 11 हजार बच्चे 1 से 12वीं कक्षा तक सरकारी स्कूलों में दाखिला ले चुके हैं.
ये भी पढ़िए: बिना परीक्षा के कई छात्राओं ने 10वीं के रिजल्ट में हासिल किए 500 में से 500 नंबर
अनूप सिंह जाखड़ ने बताया कि नूंह के सरकारी स्कूलों में हुए दाखिलों का ये आंकड़ा राज्य में सबसे ज्यादा है. उन्होंने कहा कि अभी पहली कक्षा में दाखिले होने बाकी हैं, जो बच्चे अभी स्कूल से बाहर घूम रहे हैं. उनका दाखिला कराया जा रहा है. पहली से पांचवीं तक 1,19,000 बच्चों ने दाखिला लिया. छठी से आठवीं तक 55,000 बच्चों ने दाखिला लिया, जबकि नौवीं से बारहवीं तक 37,500 बच्चे अब तक दाखिला ले चुके हैं.
ये भी पढ़िए: जल बचाना इनसे सीखे: हरियाणा के पिछड़े जिले ने अपनाई आधुनिक तकनीक, दूसरे जिलों के लिए पेश की मिसाल
डीईईओ ने कहा कि साल दर साल नूंह के सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने वाले बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वर्ष 2019 में 1,58,000 बच्चों ने दाखिला लिया था, जो वर्ष 2020 में बढ़कर 1,78,000 हो गया और इस बार वर्ष 2021 में 2 लाख 11 हजार बच्चे अब तक पहली से बारहवीं तक दाखिला ले चुके हैं. जहां तक अध्यापकों की बात की जाए तो जिले में फिलहाल अध्यापकों की कमी है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा के इस जिले में वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे लोग, तीसरी लहर से कैसे होगा बचाव ?
जिले में 1,900 जेबीटी टीचर, 19,00 मास्टर और 900 टीजीटी अध्यापकों की अभी कमी है, लेकिन राहत की बात ये है कि जल्द ही सरकार अध्यापकों के ऑनलाइन तबादला खोलने जा रही है. इसके बाद जिन स्कूलों में बच्चे नहीं रहेंगे. उन स्कूलों के अध्यापकों का ऐसे स्कूलों में तबादला किया जाएगा. जहां छात्रों की संख्या अच्छी खासी है, इसलिए जिले में भविष्य में ज्यादा अध्यापकों की कमी पूरी होने संभावना है.