नूंह: केएमपी एक्सप्रेस-वे पर शनिवार रात को लूटे गए ट्रॉले को नगीना पुलिस ने सरियों से लोड बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. कुंडली-मानेसर-पलवल मार्ग पर पांच बदमाशों ने रेवासन गांव के पास से इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था. ट्रॉला में तकरीबन 20 लाख रुपये कीमत का सरिया लदा हुआ था.
21 दिसंबर को हुई थी ट्रॉले की लूट
मिली जानकारी के अनुसार रोजका मेव थाना क्षेत्र अंतर्गत केएमपी मार्ग से बीती 21 दिसंबर की रात को ट्रॉले की लूट हुई थी. रोजका मेव पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की हुई है. नगीना पुलिस को सूचना मिली की लूटा हुआ ट्रॉला उनके इलाके में आ रहा है.
पुलिस ने मुखबिर सूचना पर खान मोहम्मदपुर गांव के पास से ट्रॉला को बरामद कर लिया. इकराम नाम का युवक ट्रॉला चला रहा था, जिसके पास से देशी तमंचा बरामद किया है, तो पांच जिंदा रौंद भी बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें- भिवानीः 50 हजार का इनामी मोस्ट वॉंटेड प्रेम कुमार गिरफ्तार
एसआई अभय पाल ने बताया कि पकड़ा गया इकराम और उसके अन्य साथी इसी तरह की लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं. गिरोह हथीन उपमंडल के गांवों का रहने वाला है. पुलिस ने रोजका मेव थाना पुलिस को बदमाश और ट्रॉला पकड़े जाने की सूचना दे दी है, जहां से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था.
आरोपी को अदालत में पेश करने की तैयारी में पुलिस जुटी हुई है. कुल मिलाकर नगीना पुलिस की सक्रियता से लाखों की लूट की वारदात चंद घंटों में सुलझ गई नहीं तो खाकी की फजीहत होने से इंकार नहीं किया जा सकता.