नूंह: गौकशी के मामले में पिछले करीब 4 साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है. आरोपी की पिछले 4 साल से पिनगवां पुलिस को तलाश थी.
पिछले 4 साल से थी पुलिस को तलाश
जांच अधिकारी मलखान सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम जुबेर गामा है. इसकी नूंह पुलिस को गौकशी के मामले में पिछले 4 साल से तलाश थी. उन्होंने बताया कि आरोपी का कोविड-19 टेस्ट कराया गया है. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उसे जेल भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़िए: मां बेटी की हत्या के मामले में महज 12 घंटे में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार