नूंह: गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुस्लिम बहुल जिले नूंह में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए गुजरात पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. गुजरात पुलिस नूंह-पलवल मोड़ पर वाहनों की निगरानी और जांच में जुटी हुई है. शुक्रवार को लघु सचिवालय जाते समय एसपी नूंह संगीता कालिया ने भी सुरक्षा कर्मियों का जायजा लिया.
आपको बता दें कि हरियाणा में आगामी 12 मई को हरियाणा की सभी दस सीटों पर वोट डाले जाएंगे. छठे चरण में होने वाले इन चुनावों को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए गुजरात पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं.
नूंह विधानसभा में गुजरात पुलिस के 63 जवान लगाए गए हैं. इसके अलावा सूबे की अन्य लोकसभा क्षेत्रों में भी गुजरात पुलिस के जवान डयूटी पर तैनात किये गए हैं. गुजरात पुलिस के एसआई एमबी सरवैया ने पत्रकारों को बताया कि वे पिछली 7 मई को नूंह जिले में आये थे और आगामी 12 मई तक उनकी टीम यहीं पर रहेगी. साथ ही बताया कि चुनावों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए गुजरात पुलिस के जवान हथियारों से पूरी तरह लैस हैं.