नूंह : हरियाणा के नूंह के पटेल नगर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब रविवार सुबह नवजात बच्ची का शव नाली से पुलिस ने बरामद किया.
मौके पर पुलिस : तावडू के पटेल नगर बावला रोड पर नाली से नवजात बच्ची के मिलने की ख़बर मिलते ही मौके पर भीड़ जुटना शुरू हो गई. इसके बाद पुलिस को मामले की ख़बर दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. साथ ही इस दौरान पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज करने शुरू कर दिए. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. साथ ही पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
लोगों ने क्या बताया ? : मौके पर जब ईटीवी भारत की टीम पहुंची तो स्थानीय लोगों के साथ पूर्व नगर पालिका पार्षद निरंजन उर्फ लीलू ने बताया कि रविवार सुबह 6 बजे के करीब बच्चों के जरिए ख़बर मिली थी कि नाली में एक बच्ची का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को मामले की ख़बर दी. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस की मौजूदगी में बच्ची के शव को नाली से निकाला गया. उन्होंने आशंका जताई कि बच्ची की पहचान छुपाने के लिए बच्ची के जन्म के बाद उसे नाली में फेंक दिया गया.
पुलिस ने क्या बताया ? : वहीं मामले पर बोलते हुए घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम के जांच अधिकारी एएसआई रतीभान ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मामले में केस दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने नवजात के शव को डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद नगर पालिका के जरिए बच्ची का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
पहला मामला नहीं : आपको बता दें कि क्षेत्र में नवजात शिशु के शव मिलने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं. लेकिन सवाल पूरे समाज पर है कि आखिर ऐसे मासूमों का क्या गुनाह होता है कि उनको मार दिया जाता है.