ETV Bharat / state

Cyclothon Rally In Nuh: नूंह में हिंसा के बाद दो बड़े आयोजन, साइक्लोथान और G-20 की तैयारी, बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती - drugs free haryana cyclothon 2023

Cyclothon Rally In Nuh: नूंह में हिंसा के करीब एक महिने बीत चुके हैं. अब यहां पर बड़ा सरकारी कार्यक्रम होने जा रहा है. यहां पर साइक्लोथान आयोजित हो रही है इसका मकसद नशे से शहर को मुक्त कराना है. ये साइकिल यात्रा हरियाणा के हर शहर में जा रही है. नूंह में ये सात सितंबर को पहुंचेगी. (drugs free haryana cyclothon 2023)

Cyclothon rally will enter Nuh on 7th September
Cyclothon rally will enter Nuh on 7th September
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 5, 2023, 6:54 PM IST

नूंह: हिंसा के बाद दो बड़े कार्यक्रम नूंह जिले में हो रहे हैं. इसमें एक G-20 समिट है तो दूसरा साइक्लोथान रैली. दोनों आयोजन सफलता पूर्वक कराने के लिए हरियाणा सरकार ने पूरा दमखम लगाया हुआ है. इसके लिए करीब 600 से ज्यादा जवानों की तैनाती की जा रही है.


कब होगी साक्लोथॉन ?: हरियाणा के सीएम ने राज्य को नशे से मुक्त करने के लिए करनाल से 'साइक्लोथान रैली ड्रग्स फ्री हरियाणा' की मुहिम शुरू की है. इसकी शुरूआत एक सितंबर को हुई थी. अब यह यात्रा नूंह पहुंचने वाली है. उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा,'हमारे यहां आगामी 7 सितंबर को साइक्लोथॉन रैली पलवल से होते हुए आएगी. सबसे पहले ये जिले के बिसरू गांव मेंआएगी। इसके बाद शिकरावा, मालब, होते हुए नूंह शहर में प्रवेश करेगी । इसके बाद नूंह से रेवाड़ी जिले में जाएगी.' इस रैली में 120 लोग साइकिल चला रहे हैं.इसमें शिक्षा विभाग एनसीसी वालेंटियर, स्वयंसेवी संस्थाएं भी हिस्सा ले रही हैं. उपायुक्त ने बताया कि रैली में शामिल सभी लोगों का स्वागत किया जाएगा. स्वयंसेवी संस्थाओं से भी आग्रह किया जा रहा है कि वो इसमें ज्यादा-ज्यादा लोगों को शिरकत करवाएं.

  1. G-20 Summit के दौरान दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों के गेट रहेंगे बंद, मेट्रो ने जारी की पूरी लिस्ट
  2. G20 Summit: गुरुग्राम पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रूटों पर जाने से बचें, शनिवार और रविवार को MNC बंद रखने का आदेश
  3. नशा मुक्त साइक्लोथॉन यात्रा CM मनोहर लाल ने दिखाई हरी झंडी, मंगलवार को करनाल में कार फ्री डे


    G-20 समिट की क्या है तैयारियां ?: वहीं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि नूंह जिले के सराय गांव स्थित एक बड़े होटल में सात सितंबर तक G-20 सम्मेलन के राजनयिकों की बैठक हो रही है। इस शेरपा बैठक में एजेंडा पूरी तरह से फाइनल होगा। ये बैठक इसलिए महत्त्वपूर्ण है क्योंकि इसमें दिल्ली में होने वाली बैठक के प्रारूप को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बैठक का अभी तक सफल आयोजन जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है। इसमें करीब 600 जवानों की तैनाती की गई है.

नूंह: हिंसा के बाद दो बड़े कार्यक्रम नूंह जिले में हो रहे हैं. इसमें एक G-20 समिट है तो दूसरा साइक्लोथान रैली. दोनों आयोजन सफलता पूर्वक कराने के लिए हरियाणा सरकार ने पूरा दमखम लगाया हुआ है. इसके लिए करीब 600 से ज्यादा जवानों की तैनाती की जा रही है.


कब होगी साक्लोथॉन ?: हरियाणा के सीएम ने राज्य को नशे से मुक्त करने के लिए करनाल से 'साइक्लोथान रैली ड्रग्स फ्री हरियाणा' की मुहिम शुरू की है. इसकी शुरूआत एक सितंबर को हुई थी. अब यह यात्रा नूंह पहुंचने वाली है. उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा,'हमारे यहां आगामी 7 सितंबर को साइक्लोथॉन रैली पलवल से होते हुए आएगी. सबसे पहले ये जिले के बिसरू गांव मेंआएगी। इसके बाद शिकरावा, मालब, होते हुए नूंह शहर में प्रवेश करेगी । इसके बाद नूंह से रेवाड़ी जिले में जाएगी.' इस रैली में 120 लोग साइकिल चला रहे हैं.इसमें शिक्षा विभाग एनसीसी वालेंटियर, स्वयंसेवी संस्थाएं भी हिस्सा ले रही हैं. उपायुक्त ने बताया कि रैली में शामिल सभी लोगों का स्वागत किया जाएगा. स्वयंसेवी संस्थाओं से भी आग्रह किया जा रहा है कि वो इसमें ज्यादा-ज्यादा लोगों को शिरकत करवाएं.

  1. G-20 Summit के दौरान दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों के गेट रहेंगे बंद, मेट्रो ने जारी की पूरी लिस्ट
  2. G20 Summit: गुरुग्राम पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रूटों पर जाने से बचें, शनिवार और रविवार को MNC बंद रखने का आदेश
  3. नशा मुक्त साइक्लोथॉन यात्रा CM मनोहर लाल ने दिखाई हरी झंडी, मंगलवार को करनाल में कार फ्री डे


    G-20 समिट की क्या है तैयारियां ?: वहीं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि नूंह जिले के सराय गांव स्थित एक बड़े होटल में सात सितंबर तक G-20 सम्मेलन के राजनयिकों की बैठक हो रही है। इस शेरपा बैठक में एजेंडा पूरी तरह से फाइनल होगा। ये बैठक इसलिए महत्त्वपूर्ण है क्योंकि इसमें दिल्ली में होने वाली बैठक के प्रारूप को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस बैठक का अभी तक सफल आयोजन जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है। इसमें करीब 600 जवानों की तैनाती की गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.