नूंह: पुन्हाना उपमड़ल अधिकारी की तरफ से आज शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के तहत नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ ही पुलिस बल को साथ लेकर रोड पर रेहडी व दुकानदारों की तरफ से लगाए गए टीन शैड को हटाने के साथ ही फुटपाथ पर लगी रेहडियों को भी हटाया गया और पोलोथीन को लेकर अभियान चलाया गया तो पोलोथीन रखने वाले दुकानदारों के चालान भी काटे गए.
बतादें कि 36 अतिक्रमण, पांच पोलोथीन इस्तेमाल करने वालों पर चालान किए गए है. इसके साथ ही अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के चालान काटने के साथ ही भविष्य में अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई.
उपमड़ल अधिकारी ने बताया कि शहर को अतिक्रमणमुक्त करने को लेकर होडल-नगीना रोड से अभियान की शुरूआत कर अतिक्रमण हटाया गया है. रास्तों से रेहडी दुकानदारों को भी हटाया गया है. इसके साथ ही रोड पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का चालान काटने के साथ ही अतिक्रमण न करने व कूडे को कूडेदानों में डालने के प्रति भी जागरूक किया गया है.
सभी दुकानदारों को गंदगी न फैलाने से लेकर अतिक्रमण को लेकर चेतावनी भी दी गई. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में भी अभियान जारी रहेगा और अभियान के तहत शहर की और भी सडक़ों से लेकर बाजार को भी अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगे किसी दुकानदार ने अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः- कोरोना वायरस से हरियाणा में अलर्ट! स्वास्थ्य मंत्री ने हर अस्पताल में अलग वार्ड बनाने के दिए निर्देश