नूंह: महिलाओं की सुरक्षा के लिए, उनकी समानता के हक के लिए चाहे कितनी भी कोशिशें कर लें, लेकिन इस समाज में कुछ ऐसे गिरे लोग हैं, जिनके दिमाग में अभी भी कुरूतियां घर किए हुए है. आज भी बेटियों का दहेज के लिए हत्या कर दी जाती है, ऐसा ही एक मामला सामना आया है नूंह जिले से. आरोप है कि नूंह में एक लड़की को दहेज के खातिर मौत के घाट उतार दिया.
एक ही घर में की थी दो बेटियों की शादी
जानकारी के मुताबिक नूंह शहर के गोविंद राम ने अपने बेटी रजनी की शादी पुन्हाना शहर के प्रेम साहू के साथ हिंदू रीति रिवाज अनुसार की थी. अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज भी दिया था. तकरीबन 9 साल पहले रजनी की शादी हुई और उसके 3 साल बाद उसी घर में उसके देवर पंकज के साथ उसकी छोटी बहन ममता की भी शादी कर दी गई.
ससुराल से तंग आकर छोटी लड़की मायके रहने लगी
पीड़ित पक्ष के लोगों का आरोप है कि दहेज की वजह से ससुराल पक्ष के लोग छोटी बहू ममता के साथ मारपीट करते थे. उसके बाद बड़ी बहन रजनी के साथ भी झगड़ा बढ़ गया. इसी विवाद की वजह से छोटी बहन ममता पिछले करीब डेढ़ साल से अपने मायके में है और इसी दौरान उसने एक बेटे को भी जन्म दिया. बड़ी बहन ससुराल पक्ष के लोगों के ताने और जुल्म ससुराल में रहते हुए सह रही थी.
बुधवार को कर दी बड़ी बेटी की हत्या- परिजन
परिजनों ने आरोप लगाया कि दहेज लोभियों ने बुधवार देर शाम उसकी जान ले ली. मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि मृतक रजनी के शरीर और गले पर चोट के निशान हैं. ससुराल पक्ष के लोगों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.
पुलिस कर रही है जांच
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा से पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है. हत्या करने का आरोप ससुराल पक्ष के तकरीबन दर्जनभर लोगों पर लग रहा है. पुन्हाना पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है, लेकिन मीडिया के सामने कुछ भी कहने से पुलिस बच रही है.
दहेज लोभी बहू की जान लेने के बाद फरार बताए जा रहे हैं. मौत के असली कारणों का तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के आने तथा पुलिस जांच के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन दहेज दानव की वजह से अब एक विवाहिता दुनिया में नहीं है और अपनी दो मासूम बेटियों को जमाने की ठोकरों में छोड़कर चली गई.
ये भी पढ़िए: सोनीपत शराब घोटाला: आरोपी सस्पेंड इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने लिखित में दिया जवाब