नूंह: जिले में लॉकडाउन का पूरा असर देखने को मिल रहा है. जिले के सभी बाजार पूर्णतया बंद है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की थी. उस अपील का अब धीरे-धीरे असर दिखने लगा है.
नूंह जिले में नगीना, फिरोजपुर झिरका, पिनगवां, पुन्हाना और तावडू कस्बे हैं. इन कस्बों में आसपास के दर्जनों गांवों के लोग सामान खरीदने रोजाना बाजार आते हैं. बाजारों में अच्छी खासी रौनक होती थी. लेकिन जब से कोरोना वायरस के कारण देश लॉकडाउन किया गया है. तब से बाजार पूरी तरह से सुनसान हैं.
हरियाणा पुलिस के जवान लगातार हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. सड़क पर इक्का दुक्का लोग और वाहन नजर आ रहे हैं. आने-जाने वाले लोगों से पुलिस के जवान पूछताछ कर रहे हैं. वहीं जरूरी स्थिति पर ही जाने की अनुमति दी जा रही है. पुलिस के जवानों ने इस दौरान कुछ वाहनों के चालान भी काटे तो कुछ लोगों पर सख्ती दिखाते हुए डंडे भी बरसाए.
बता दें कि कोरोना का कहर पूरी दुनिया में फैला हुआ है. जिसमें 21 हजार से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. वहीं पूरी दुनिया में इस वायरस के कारण 4 लाख से ज्यादा लोग बीमार हैं. अगर भारत की बात की जाए तो भारत में कोरोना की वजह से अबतक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 630 से ज्यादा लोग बीमार हैं. इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः- हरियाणा कोविड-19 ट्रैकर: कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज 17, गुरुग्राम से 10