ETV Bharat / state

नूंह जिला हुआ मलेरिया मुक्त, स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लेने चंडीगढ़ की टीम ने किया दौरा - haryana news in hindi

नूंह जिला अब मलेरिया मुक्त (Nuh Malaria Free) हो चुका है. पहले हर साल नूंह मलेरिया से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल होता था लेकिन इस बार एक भी केस अभी तक नहीं आया है. सिविल सर्जन ने मंगलवार को इस मामले की जानकारी दी.

Nuh malaria free
Nuh malaria free
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 4:51 PM IST

नूंह: जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर सर्वजीत कुमार ने बताया कि नूंह अब मलेरिया मुक्त जिला हो चुका है. उन्होंने कहा कि दो-तीन साल पहले तक जिस जिले में हरियाणा में सबसे ज्यादा मलेरिया के केस सामने आते थे, उसमें अभी तक एक भी केस सामने नहीं आया है. लेकिन बरसात के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है.

डॉक्टर सर्वजीत कुमार ने बताया कि मलेरिया को रोकने के लिए सभी टीमों को जरूरी निर्देश दे दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कूलर-टंकी आदि में जो पानी है, उसे हर सप्ताह सुखाना चाहिए. जलजमाव आसपास नहीं होना चाहिए. अगर बुखार आदि से बचना है तो उसकी स्लाइड तैयार करें ताकि पूरी तरह से पता चल सके कि किस वजह से बुखार आया है. उन्होंने कहा कि सीनियर अधिकारियों की टीमें चंडीगढ़ से आज ही जिले में दौरा करने आई थी. उन्होंने सीएचसी-पीएचसी तथा सबसेंटर का दौरा किया है.

सिविल सर्जन ने बताया कि मलेरिया के साथ-साथ कोरोना के मामलों को देखने के लिए भी डॉक्टरों की टीम चंडीगढ़ से आई है. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नूंह स्वास्थ्य विभाग ने जो तैयारियां की हैं उससे चंडीगढ़ पूरी तरह से संतुष्ट है. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है. जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं है. अन्य ससाधनों की भी कोई कमी नहीं है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में गौ तस्करों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी करेगी पुलिस, हर गांव में तैनात होगा ग्राम प्रहरी

नूंह: जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर सर्वजीत कुमार ने बताया कि नूंह अब मलेरिया मुक्त जिला हो चुका है. उन्होंने कहा कि दो-तीन साल पहले तक जिस जिले में हरियाणा में सबसे ज्यादा मलेरिया के केस सामने आते थे, उसमें अभी तक एक भी केस सामने नहीं आया है. लेकिन बरसात के मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है.

डॉक्टर सर्वजीत कुमार ने बताया कि मलेरिया को रोकने के लिए सभी टीमों को जरूरी निर्देश दे दिया गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि कूलर-टंकी आदि में जो पानी है, उसे हर सप्ताह सुखाना चाहिए. जलजमाव आसपास नहीं होना चाहिए. अगर बुखार आदि से बचना है तो उसकी स्लाइड तैयार करें ताकि पूरी तरह से पता चल सके कि किस वजह से बुखार आया है. उन्होंने कहा कि सीनियर अधिकारियों की टीमें चंडीगढ़ से आज ही जिले में दौरा करने आई थी. उन्होंने सीएचसी-पीएचसी तथा सबसेंटर का दौरा किया है.

सिविल सर्जन ने बताया कि मलेरिया के साथ-साथ कोरोना के मामलों को देखने के लिए भी डॉक्टरों की टीम चंडीगढ़ से आई है. सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नूंह स्वास्थ्य विभाग ने जो तैयारियां की हैं उससे चंडीगढ़ पूरी तरह से संतुष्ट है. उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है. जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं है. अन्य ससाधनों की भी कोई कमी नहीं है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में गौ तस्करों पर ड्रोन कैमरों से निगरानी करेगी पुलिस, हर गांव में तैनात होगा ग्राम प्रहरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.