ETV Bharat / state

Nuh G20 Sherpa Meeting: नूंह में शेरपा बैठक में विदेशी डेलीगेट हरियाणा की संस्कृति से प्रभावित, रोबोट भी निभा रहा विशेष भूमिका - हरियाणा की संस्कृति

Nuh G20 Sherpa Meeting हरियाणा के नूंह में आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में चौथी शेरपा बैठक में विदेशी डेलीगेट हरियाणा की प्रगति, संस्कृति और सभ्यता को देखकर काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से लगाए गए स्टॉल पर हरियाणा की विकास गाथा को विदेशी डेलीगेट तक पहुंचाने में सर्विस रोबोट भी भूमिका निभा रहा है. (G20 Summit 2023)

Nuh G20 Sherpa Meeting
नूंह में शेरपा बैठक में विदेशी डेलीगेट
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 5, 2023, 9:32 AM IST

Updated : Sep 5, 2023, 10:37 AM IST

नूंह: प्रगति के पथ पर चल रहा हरियाणा किस प्रकार देश की आर्थिक तरक्की का इंजन बन रहा है, इसकी बानगी नूंह जिले के तावडू में स्थित आईटीसी ग्रैंड होटल में चल रही चौथी शेरपा बैठक के दौरान देखने को मिल रही है. हरियाणा के नूंह में आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में चौथी शेरपा बैठक में विदेशी डेलीगेट्स को आकर्षित करने के लिए कई स्टॉल लगाए गए हैं.

शेरपा की बैठक में हरियाणा के विकास की झलक: यहां पर विदेशी डेलीगेट सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा लगाए गए पर हरियाणा की प्रगति, संस्कृति और सभ्यता को देखकर काफी प्रभावित नजर आए. भगवान श्री कृष्ण की इस पवित्र धरा पर विदेशी डेलीगेट इस स्टॉल पर लगी एलईडी के माध्यम से हरियाणा के विकास की झलक के साथ-साथ पवित्र गीता के कर्म करने का संदेश देते श्लोक सुनकर आनंदित महसूस कर रहे हैं.

Nuh G20 Sherpa Meeting
नूंह में शेरपा बैठक में विदेशी डेलीगेट

स्टॉल पर एख से बढ़कर एक स्लोगन: हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूल सिद्धांत के साथ हरियाणा किस प्रकार खेलों से लेकर शिक्षा तक हर क्षेत्र में झंडा गाड़ रहा है, इसकी झलक भी इस स्टॉल पर दिख रही है. देश में प्रति व्यक्ति आय में हरियाणा सिरमौर, खेलों में सबसे अधिक सुविधा देने वाला प्रदेश, 50 फीसदी वाहनों का निर्माण करने वाला प्रदेश, पढ़ी-लिखी ग्राम पंचायत और लाल डोरा मुक्त हरियाणा जैसे कुछ स्लोगन प्रदेश की प्रगति की कहानी बयां कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: G20 Summit: दिल्ली G-20 समिट से पहले 3 सितंबर से हरियाणा में हो रही है आखिरी शेरपा बैठक, नूंह में होटल के पास धारा 144 लागू, ड्रोन उड़ाने पर बैन

हरियाणा की विकास गाथा समझाने के लिए स्टॉल: सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल की देखरेख में लगाए गए, इस स्टॉल पर विभाग के अधिकारी विदेशी डेलीगेट्स को विभाग द्वारा तैयार किए गए फोल्डर भी बांट रहे हैं. ताकि विदेशी डेलीगेट फुर्सत में हरियाणा के विकास की कहानी को समझ सकें.

सर्विस रोबोट भी निभा रहा विशेष भूमिका: सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर हरियाणा की विकास गाथा को विदेशी डेलीगेट तक पहुंचाने में सर्विस रोबोट भी अपनी भूमिका निभा रहा है. इस स्टॉल पर तैनात सर्विस रोबोट आने वाले मेहमानों को फोल्डर बांटने का काम कर रहा है. मोबाइल फोन से कंट्रोल्ड यह रोबोट 50 मीटर के दायरे में घूम-घूम कर मेहमानों को यह फोल्डर वितरित कर रहा है. अंदरूनी हिस्से में इस तरह की सेवाएं देते हुए यह रोबोट भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: G20 Summit in Nuh: हरियाणा में शेरपा बैठक की सुरक्षा को लेकर हुई पुलिस की रिहर्सल, 5 किलोमीटर के दायरे में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे 650 जवान

नूंह: प्रगति के पथ पर चल रहा हरियाणा किस प्रकार देश की आर्थिक तरक्की का इंजन बन रहा है, इसकी बानगी नूंह जिले के तावडू में स्थित आईटीसी ग्रैंड होटल में चल रही चौथी शेरपा बैठक के दौरान देखने को मिल रही है. हरियाणा के नूंह में आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में चौथी शेरपा बैठक में विदेशी डेलीगेट्स को आकर्षित करने के लिए कई स्टॉल लगाए गए हैं.

शेरपा की बैठक में हरियाणा के विकास की झलक: यहां पर विदेशी डेलीगेट सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा लगाए गए पर हरियाणा की प्रगति, संस्कृति और सभ्यता को देखकर काफी प्रभावित नजर आए. भगवान श्री कृष्ण की इस पवित्र धरा पर विदेशी डेलीगेट इस स्टॉल पर लगी एलईडी के माध्यम से हरियाणा के विकास की झलक के साथ-साथ पवित्र गीता के कर्म करने का संदेश देते श्लोक सुनकर आनंदित महसूस कर रहे हैं.

Nuh G20 Sherpa Meeting
नूंह में शेरपा बैठक में विदेशी डेलीगेट

स्टॉल पर एख से बढ़कर एक स्लोगन: हरियाणा एक-हरियाणवी एक के मूल सिद्धांत के साथ हरियाणा किस प्रकार खेलों से लेकर शिक्षा तक हर क्षेत्र में झंडा गाड़ रहा है, इसकी झलक भी इस स्टॉल पर दिख रही है. देश में प्रति व्यक्ति आय में हरियाणा सिरमौर, खेलों में सबसे अधिक सुविधा देने वाला प्रदेश, 50 फीसदी वाहनों का निर्माण करने वाला प्रदेश, पढ़ी-लिखी ग्राम पंचायत और लाल डोरा मुक्त हरियाणा जैसे कुछ स्लोगन प्रदेश की प्रगति की कहानी बयां कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: G20 Summit: दिल्ली G-20 समिट से पहले 3 सितंबर से हरियाणा में हो रही है आखिरी शेरपा बैठक, नूंह में होटल के पास धारा 144 लागू, ड्रोन उड़ाने पर बैन

हरियाणा की विकास गाथा समझाने के लिए स्टॉल: सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक अमित अग्रवाल की देखरेख में लगाए गए, इस स्टॉल पर विभाग के अधिकारी विदेशी डेलीगेट्स को विभाग द्वारा तैयार किए गए फोल्डर भी बांट रहे हैं. ताकि विदेशी डेलीगेट फुर्सत में हरियाणा के विकास की कहानी को समझ सकें.

सर्विस रोबोट भी निभा रहा विशेष भूमिका: सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर हरियाणा की विकास गाथा को विदेशी डेलीगेट तक पहुंचाने में सर्विस रोबोट भी अपनी भूमिका निभा रहा है. इस स्टॉल पर तैनात सर्विस रोबोट आने वाले मेहमानों को फोल्डर बांटने का काम कर रहा है. मोबाइल फोन से कंट्रोल्ड यह रोबोट 50 मीटर के दायरे में घूम-घूम कर मेहमानों को यह फोल्डर वितरित कर रहा है. अंदरूनी हिस्से में इस तरह की सेवाएं देते हुए यह रोबोट भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: G20 Summit in Nuh: हरियाणा में शेरपा बैठक की सुरक्षा को लेकर हुई पुलिस की रिहर्सल, 5 किलोमीटर के दायरे में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे 650 जवान

Last Updated : Sep 5, 2023, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.